अजमेर, 8 फरवरी 2025 – USES फाउंडेशन (यूनिवर्सल साधना फॉर ईटरनल सेवा, मुंबई) की अजमेर टीम ने अपने स्थापना दिवस के अवसर पर विशेष सांस्कृतिक एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम USES फाउंडेशन के केंद्र (G Block – 15, माकड़वाली रोड, वैशाली नगर, अजमेर में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक एवं संगीतकार राजन जैन ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई और प्रेरणादायक गीतों की प्रस्तुति दी। उनके मधुर गीतों और संदेशों ने सभी को नई ऊर्जा और सकारात्मकता से भर दिया।
कार्यक्रम के दौरान मनोरंजक गतिविधियाँ और खेल आयोजित किए गए, जिनमें बच्चों और अन्य प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। खासतौर पर, वंचित वर्ग के बच्चों के लिए यह आयोजन सीखने और आत्मविश्वास बढ़ाने का एक अनोखा अवसर बना।
USES फाउंडेशन की राष्ट्रीय सचिव अंशुमा यू एस पी और टीम के अन्य सदस्यों सुचिता चक्रवर्ती, प्रियंका सदरंगानी, निष्ठा भारद्वाज, लक्ष्य भारद्वाज, लवीना सदरंगानी, सपना भट्ट, रमती, पूनम एवं सोफिया कॉलेज के इंटर्न्स व स्वयंसेवकों ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। USES फाउंडेशन आगे भी ऐसे प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करता रहेगा।
