विकास के विजन के साथ आगे बढ़ रहा देश, 2047 तक होगा विकसित- देवनानी


राजस्थान सरकार

सूचना एवं जनसम्पर्क कार्यालयअजमेर

 

विकास के विजन के साथ आगे बढ़ रहा देश, 2047 तक होगा विकसित-श्री देवनानी

एलआईसी देश की शानआमजन को दें और अधिक सुविधा-श्री रावत

नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंश्योरेंस वर्कर्स का 19वां राष्ट्रीय अधिवेशन

     अजमेर, 9 फरवरी। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि आज का भारत एक वृहद दृष्टिकोण के साथ आगे बढ़ रहा है। हम विश्वगुरू थे और रहेंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज पूरे विश्व में भारत की अलग पहचान है। वर्ष 2047 तक हम निश्चित रूप से विकसित भारत बन जाएंगे।

     नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंश्योरेंस वर्कर्स की 19वीं त्रैवार्षिकी ऑल इण्डिया कॉन्फ्रेंस अजमेर में आयोजित हुई। इसमें पूरे देश के भारतीय जीवन बीमा निगम के कार्मिकों ने भाग लिया। अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि देश एक वृहद विजन के साथ आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2047 तक हम निश्चित रूप से एक विकसित राष्ट्र बन जाएंगे। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देश को जो सशक्त नेतृत्व दिया है वह हमें पूरी दुनिया में सबसे मजबूत और शक्तिशाली बना रहा है। उन्होंने एलआईसी कार्मिकों का आह्वान किया कि देश के लिए वे भी अपना सम्पूर्ण योगदान दें।

     श्री देवनानी ने कहा कि भारतीय जीवन बीमा निगम देश की तरक्की और आमजन में सुरक्षा के भाव का एक महत्वपूर्ण अंग है। निगम का बीमा यानि सुरक्षा की गारंटी, आमजन को किसी भी स्तर पर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता। उन्होंने कहा कि बीमा सदैव साथ रहता है। निगम के कर्मचारी उपभोक्ता हित व राष्ट्रहित में निरन्तर कार्य करते रहे। देश के हित में पॉलिसीधारकों के हितों की पूरी तरह रक्षा हो एवं उन्हें अधिक से अधिक सेवाएं प्राप्त हो। वर्तमान समय एआई का है। हम एआई और तकनीकी सहायता से अधिक से अधिक आमजन को अपनी सेवाओं का सम्पूर्ण लाभ पहुंचाए।

     उन्होंने कहा कि कोई भी संगठन मांग व आंदोलन से जीवित रहता है लेकिन इसे सकारात्मक बनाए रखने की आवश्यकता है। देश में एक नारा प्रचलित है ‘‘देश के हित में करेंगे पूरा काम, काम के लेंगे पूरे दाम’’ यह सोच रखकर हम स्वंय को और संगठन को आगे बढ़ाए। एलआईसी ने देश के उपभोक्ताओं में जो विश्वास व प्रभाव बनाया है वह अपनेआप में अनूठा व अद्वितीय है।

     जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने कहा कि भारत में बड़ी संख्या ग्रामीण आबादी की है। एलआईसी गांवों तक भी अपनी पहुंच बनाने के लिए एक बड़ी रणनीति बनाकर काम करे और ग्रामीणों को अपनी वित्तीय सुरक्षा के दायरे में लें। पूरे देश में आज 55 से 60 प्रतिशत बीमा मार्केट में एलआईसी का प्रभुत्व है। यह विश्वास एलआईसी ने अपनी शानदार सेवाओं से बनाया है। इस विश्वास को और अधिक मजबूत करें तथा गांवों तक अपनी सेवाओं का लाभ पहुंचाए।

     श्री रावत ने कहा कि ग्रामीण आबादी को बीमित करने से निचले स्तर तक सुरक्षा व खुशहाली बढेगी। गांव का आदमी वित्तीय रूप से सुरक्षित महसूस करेगा तो वह और अधिक जोश व लगाव के साथ देश की तरक्की में अपना योगदान देगा व उत्पादकता को बढ़ाएगा।

     आयोजन समिति अध्यक्ष श्री सुनील दत जैन ने कहा कि युग परिवर्तित हो रहा है, हम भी बदलें। स्वयं भी जागृत हो और देश को भी जागृत करे। पिछले करीब डेढ दशक में देश की दशा व दिशा बदली है, हम भी इसमें अपना पूरा योगदान दें। स्वागत अध्यक्ष के रूप में श्री सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने सभी का स्वागत किया। नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंश्योरेंस वर्कर्स के महामंत्री श्री अतुल देश पांडे ने संगठन की सोच व कार्यशैली से अवगत कराया।

     कार्यक्रम में एनओआईडब्ल्यू के पदाधिकारी एवं देशभर से आए प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री ध्यानेश प्रजांपे सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे। संचालन श्री अनुराग मिश्रा ने किया।

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी कल करेंगे विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत

अजमेर, 9 फरवरी। विधानसभा अध्यक्ष श्री देवनानी सोमवार 10 फरवरी को प्रातः 10 बजे महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय वैज्ञानिक सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके पश्चात वे विभिन्न विकास कार्यों के लोकार्पण एवं उद्घाटन समारोह में भाग लेंगे।

श्री देवनानी सोमवार को प्रात 9.30 बजे ग्राम लोहागल देवनगर स्थित कल्याण राव जी के मकान से राजू जी गुर्जर के मकान तक सड़क निर्माण, मुख्य सड़क से मुकेश जी जैमन के मकान तक सड़क निर्माण एवं प्रातः 10 बजे संत कबीर नगर गली नं. एक में सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ करेंगे। श्री देवनानी सायं 4.30 बजे ग्राम काजीपुरा में बायली प्रभू के मकान से रणजीत जी के मकान तक सड़क निर्माण, अजयसर मार्ग गोपाल जी के मकान वाली गली में सड़क निर्माण कार्य का शुभारम्भ करेंगे।

इंश्योरेन्स कर्मचारियों की मेहनत से ही कई लोगों को सुरक्षा और भविष्य की चिंता कम हो पाती है- श्री रावत

     अजमेर, 9 फरवरी 2025। जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर स्थित डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सभागार में रविवार को नेशनल ऑर्गेनाईजेशन ऑफ इंश्योरेन्स वर्कर्स द्वारा आयोजित 19वीं त्रैवार्षिकी ऑल इंडिया कॉन्फ्रेन्स 2025 का आयोजन हुआ। इस अवसर पर राजस्थान सरकार के स्पीकर श्री वासुदेव देवनानी, जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने शिरकत की।

     कार्यक्रम में पहुंचने पर संगठन द्वारा अतिथियों का गर्म जोशी से स्वागत अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मान्यवरों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत ने अपने संबोधन में इंश्योरेंस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की भूमिका को सराहा और उनकी कड़ी मेहनत की सराहना की। उन्होंने कहा कि इंश्योरेन्स कर्मचारियों की मेहनत से ही कई लोगों को सुरक्षा और भविष्य की चिंता कम हो पाती है। उन्होंने इस अवसर पर यह भी बताया कि राज्य सरकार अपने विभिन्न प्रभागों के माध्यम से इंश्योरेंस कर्मचारियों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लाने पर काम कर रही है, जिससे उनके जीवन स्तर में सुधार हो सके।

     श्री रावत ने इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन की आवश्यकता बताते हुए कहा कि यह आयोजन राज्य और देशभर के इंश्योरेन्स कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण प्लेटफार्म साबित हुआ, जिसमें उनके हितों की रक्षा और उनके कार्यक्षेत्र की बेहतरी के लिए कई विचार मंथन किए गए। राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम होने से देश के आम जनों को भी इंश्योरेंस की महत्त्वता के बारे में और अधिक जानकारी और जागृति होगी।

     कॉन्फ्रेन्स में देशभर से आए विभिन्न इंश्योरेंस कंपनियों के प्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं ने भी अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर इंश्योरेन्स उद्योग की चुनौतियों, भविष्य की योजनाओं और कर्मचारियों के अधिकारों को लेकर चर्चा की गई।

     कार्यक्रम का आयोजन करने वाली संस्था नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंश्योरेन्स वर्कर्स के अध्यक्ष ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और आगे भी ऎसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। इस कार्यक्रम में सभी प्रतिनिधियों ने एक दूसरे से अनुभव साझा किए और आगामी योजनाओं पर चर्चा की।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!