प्रभु पसंद भवन में महाशिवरात्रि सेलिब्रेशन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शिव ध्वजारोहण 15 फरवरी को

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शास्त्री नगर के प्रभु पसंद भवन में महाशिवरात्रि सेलिब्रेशन सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शिव ध्वजारोहण 15 फरवरी को होगा।सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी आशा बहन ने बताया कि महाशिवरात्रि सेलिब्रेशन प्रातः8.30 बजे पुष्कर के पाठक जी महाराज एवं डॉक्टर शांता बहन के सानिध्य में होगा ।इस अवसर पर केक भी काटा जाएगा।बी के कीर्ति बहन के द्वारा शिव रात्रि का आध्यात्मिक रहस्य भी बताया जाएगा एवं बी के पूनम बहन द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा।
बी के रमेश।
error: Content is protected !!