*सीएमए ब्यावर चेप्टर ने किया यूनियन बजट एवं जीएसटी पर सेमिनार*

ब्यावर। ब्यावर चैप्टर ऑफ कोस्ट अकाउंटेंट्स द्वारा सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ब्यावर में *”यूनियन बजट एवं जीएसटी”* पर एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
चैयरमेन सीएमए मंदीप सिंह ने बताया कि इसके अंतर्गत पेशेवरों, व्यापारियों और उद्यमियों को वित्तीय नीतियों एवं कर प्रणाली की गहन समझ प्रदान की गई। इसमें बजट और वित्तीय योजनाएँ – समझें और बढ़ें के अंतर्गत बजट नीतियों और वित्तीय योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई जिससे सतत आर्थिक विकास में सहयोग करना था।
फाउंडर चैयरमेन सीएमए रूपेश जैन ने बताया कि जीएसटी और व्यापार – समस्याएँ व समाधान में जीएसटी से जुड़ी जटिलताओं को समझाया गया और व्यापार में आने वाली चुनौतियों के व्यावहारिक समाधान भी सुझाए गए।
सीएमए ज्योति माहेश्वरी ने बताया कि कार्यक्रम में 20 से अधिक व्यापार एवं उद्योग संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही । सभी प्रतिनिधियों का चेप्टर पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया।
द इंस्टिट्यूट ऑफ कॉस्ट अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया – ब्यावर चैप्टर द्वारा आयोजित इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में वित्तीय नियोजन एवं कराधान की जटिलताओं से जूझ रहे व्यवसायों को बहुमूल्य जानकारी और व्यावहारिक समाधान प्रदान किया।
सचिव मयंक पीपाड़ा ने बताया कि कार्यक्रम में अजमेर के सीए अंकित सोमानी एवं जोधपुर के सीए आकाश फोफलिया ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के पश्चात व्यापारियों द्वारा दैनिक व्यवहार में आने वाली समस्याओं से सम्बंधित प्रश्न पूछे जिस पर विशेषज्ञों द्वारा अपने विचार रखे गये। सभी अतिथियों एवं व्यापारिक मंडलो के पदाधिकारियों का चेप्टर द्वारा स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में मनदीप सिंह, मयंक पीपाड़ा, कमलेश सांखला, ज्योति माहेश्वरी, अंकुर सिंहल, शुभम सांखला, दीपा दरयानी, राधिका जैन, चाइना जैन, निशिता ख़ूबचंदानी, हर्षिता बच्चानी, राधिका माहेश्वरी, याशिका मोतियानी, निशिता वर्मा, बलजीत सिंह मुच्छल, मुस्कान शर्मा, कशिश फतनानी, दीपिका लालवानी, अंजली शर्मा, तनीषा श्रीवास्तव, द्रिमिश अग्रवाल, महक दोसी, अदिती जैन, भूमिका ज्ञानचंदानी, अमित श्यामदासानी, यश जैन, आयुष लोहिया, हरसिमर मुच्छल आदि सदस्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!