बच्चो में अच्छे संस्कार डालने हेतु मातृ- पितृ चरण वंदन कार्यक्रम का आयोजन
श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवम युवा महिला संभाग अजमेर द्वारा दिनांक 14 फरवरी 2025 को प्रातः11.30 बजे हाथीभाटा स्थित संस्कार सीनियर सेकेंडरी स्कूल में
मातृ पितृ चरण वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय में शिक्षा के साथ संस्कार ग्रहण करने के लिए आने वाले विद्यार्थियों ने अपने माता पिता एवं अभिभावकों के चरण धोकर तिलक लगाकर माल्यार्पण करते हुए आरती की एवं पैर छूकर आशीर्वाद लिया
समिति की राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों से बहुत से व्यक्ति 14 फरवरी को पाश्चात्य शैली को अपनाकर वेलेंटाइन डे मना रहे है एवं भारतीय संस्कृति को भूलते जा रहे है इसीलिए बच्चो में अच्छे संस्कार डालने के उद्वेश्य से आयोजित इस कार्यक्रम को श्री दिगंबर जैन महिला महासमिति पूरे भारतवर्ष में अलग अलग स्थानों पर इस प्रकार के आयोजन कर बच्चो को सुसंस्कारित करने हेतु आगे आई है जिसमें व्यापक सफलता भी मिली है
अपने उद्बोधन में मधु पाटनी ने कहा कि बच्चो को संस्कारवान बनाने में माता पिता की अहम भूमिका होती है
इससे पूर्व विद्यालय की एडमिनिस्ट्रेटर स्नेहलता शर्मा ने समिति की सदस्याओं एवं विधार्थियों के अभिभावकों का शब्दों से स्वागत किया
श्री दिगंबर जैन महासमिति अजमेर संभाग के अध्यक्ष अतुल पाटनी ने बताया कि इस अवसर पर मंत्री सरला लुहाडिया,कोषाध्यक्ष सुषमा पाटनी,मंजु ठोलिया,
वरिष्ठ सदस्य नवल छाबड़ा, युवा प्रकोष्ठ मंत्री रेणु पाटनी,अनामिका सुरलाया गोधा गवाडी ईकाई अध्यक्ष शशि बज,मधु बडजात्या,वैशाली नगर ईकाई अध्यक्ष शांता पाटनी ,अल्पा जैन ,पंचशील ईकाई अध्यक्ष प्रिती गदिया,वर्षा बडजात्या,विद्यालय स्टाफ,सम्मानित हुए बच्चो के माता पिता एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे