श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में साउथ एशियन टाइम्स, यू.एस.ए. के चेयरमेन कमलेश मेहता का स्वागत

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में साउथ एशियन टाइम्स, यू.एस.ए. के चेयरमेन कमलेश जी मेहता का स्वागत महाविद्यालय प्राचार्य डाॅ. आर. सी. लोढ़ा, श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख ने पुष्पगुच्छ, माल्यार्पण एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया ।
श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख ने स्वागत भाषण में श्री मेहता के बारे बताया कि ब्यावर से लेकर अंतरराष्ट्रीय पटल पर अपनी एवं ब्यावर की अमूल्य पहचान बनाते हुए ब्यावर का नाम गौरवान्वित किया है ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि मूल्य शिक्षा का महत्व जिज्ञासा जगाने और मूल्यों एवं हितों को विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है तथा आगे चलकर कौशल विकास में मदद करती है । उन्होंने श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति को उच्च स्तरीय सुविधाएं महाविद्यालय में उपलब्ध करवाने की प्रशंसा की ।
कमलेश जी मेहता द्वारा महाविद्यालय में संचालित फैशन डिजाइनिंग, मेकअप आर्टिस्ट, बी सी.ए., साइंस, योगा, म्यूजिक आदि लैब्स तथा संचालित पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर अवलोकन किया गया।
कार्यक्रम में पेगमा रिसोर्स प्रा. लि. के निदेशक सचिन नाहर, अकादमिक प्रभारी डॉ. नीलम लोढ़ा, समस्त संकाय सदस्य, कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में छात्राऐं उपस्थित रही। कार्यक्रम का संचालन निधि पवार ने किया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!