मार्टिंडल ब्रिज पर ट्रैफिक समस्या के स्थाई समाधान हेतु सुझाव

अजमेर शहर व्यापार महासंघ के प्रवक्ता सीए विकास अग्रवाल एवं प्रवक्ता कमल गंगवाल ने कहा कि मार्टिंडल ब्रिज पर कट को पुनः खोले जाने से यातायात अव्यवस्थित हो गया है, जिससे आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
यदि इस कट को स्थायी रूप से बंद कर दिया जाता है तो मार्टिंडल ब्रिज से जीसीए की ओर जाने वाले मार्ग पर जबरदस्त ट्रैफिक दबाव बढ़ जाएगा, जिससे समस्या और गंभीर हो सकती है। इसके स्थायी समाधान के लिए एलिवेटेड रोड में कुछ आवश्यक इंजीनियरिंग संशोधन कर पूर्व की भांति बाटा तिराहे से केसरगंज की ओर जाने वाले मार्ग को पुनः खोला जा सकता है। इससे स्टेशन रोड से मार्टिंडल ब्रिज की ओर जाने वाले ट्रैफिक को केसरगंज में डायवर्ट कर ट्रैफिक व्यवस्था को संतुलित किया जा सकता है।
महासंघ के अध्यक्ष किशन गुप्ता का मानना है कि यह समाधान यातायात प्रबंधन के दृष्टिकोण से व्यवहारिक, सुरक्षित और प्रभावी रहेगा। अतः जिला प्रशासन एवं संबंधित विभागों से आग्रह है कि इस सुझाव पर गहन विचार करते हुए आवश्यक कदम उठाए जाएं, ताकि शहरवासियों को सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था मिल सके। सचिव विजय पांड्या ने बताया कि इस मामले में आज विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी से भी चर्चा की गई।
सीए विकास अग्रवाल 
प्रवक्ता, अजमेर शहर व्यापार महासंघ 
मो: 9829535678

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!