राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024

राज्य सेवा तथा अधीनस्थ सेवाओं के पदों में वृद्धि- आयोग ने जारी किया शुद्धि-पत्र

अजमेर, 17 फरवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा-2024 के अंतर्गत राज्य सेवा तथा अधीनस्थ सेवाओं के पदों में वृद्धि के फलस्वरूप शुद्धि-पत्र संख्या 21/2024-25 जारी किया गया है। इसका अवलोकन आयोग की वेबसाइट पर किया जा सकता है।
आयोग सचिव ने बताया कि आयोग द्वारा इस परीक्षा के कुल 733 पदों (राज्य सेवाएं 346 तथा अधीनस्थ सेवाएं – 387 पद) हेतु विज्ञापन संख्या 13/2024-25 दिनांक 2 सितंबर 2024 को जारी किया गया था। इस संबंध में कार्मिक (क-4/2) विभाग से प्राप्त कुल 1096 पदों (राज्य सेवाएं 428 तथा अधीनस्थ सेवाएं 668 पद) के नवीन वर्गवार वर्गीकरण के संबंध में शुद्धि-पत्र जारी किया गया है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!