समाजसेवी भंवर सिंह पलाड़ा ने जरूरतमंद महिला के विवाह हेतु 5100 रू. की सहायता राषि की प्रदान

दिनांक 18.02.2025 जिला परिषद, अजमेर। समस्त ग्रामवासी ग्राम सांगरवास ग्राम पंचायत सुरडिया पंचायत समिति जवाजा जिला ब्यावर ने अवगत कराया कि गांव की ही निवासी गरिमा कंवर के विवाह से पूर्व इनके पिताजी श्री प्रकाष सिंह की मृत्यु हो गई जिस कारण ग्रामवासियों के सहयोग से विवाह संपन्न कराया गया। गरिमा कंवर की माताजी बच्चो के पालन पोषण में सक्षम नही है। श्रीमान् भंवर सिंह पलाड़ा समाजसेवी ने संवेदना रखते हुये जरूरतमंद परिवार हेतु हेतु 5100 रू. सहायता राषि प्रदान की।

श्रीमती सुषील कवंर पलाड़ा, जिला प्रमुख अजमेर के निवास स्थान पर पहुच ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधिगण द्वारा प्रस्तुुत की गई परिवेदनाऐं, दिये तत्काल कार्यवाही के निर्देश
दिनांक 18.02.2025 जिला परिषद, अजमेर। जिले के विभिन्न ग्रामवासियों एवं जनप्रतिनिधिगण द्वारा जिला प्रमुख निवास पर पहुच कर अपनी अपनी परिवेदनाओं से जिला प्रमख्ुा को अवगत कराया गया। प्राप्त परिवेनाओं पर जिला प्रमुख द्वारा तत्काल ही मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं संबंधित अधिकारियंो को निर्देष प्रदान किये गये। जिनमें विषेष परिवेदनाए/प्रकरण निम्नानुसार हैः-
1. श्रीमती कान्ता देवी जिला परिषद सदस्य वार्ड सं. 15 ने अवगत कराया कि राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सूरजपुरा ग्राम पंचायत कुम्हारिया पंचायत समिति भिनाय को क्रमोन्नत हुए लगभग चार वर्ष हो गए है। वर्तमान में विद्यालय में 104 विद्यार्थी नामांकित है परन्तु षिक्षण कार्य हेतु मात्र 2 ही कक्षा-कक्ष उपलब्ध है। प्रार्थीया ने अतिरिक्त कक्षा-कक्ष बनवाने हेतु निवेदन किया है।
2. समस्त ग्रामवासी माकड़वाली ने अवगत कराया कि सभी ग्रामवासीगण लगभग 40 वर्ष पूर्व से माकड़वाली रोड़ स्थित पृथ्वीराज नगर योजना में निवास कर रहे है। परन्तु चार-पांच दिन पूर्व अजमेर विकास प्राधिकरण द्वारा बेदखली का नोटिस दे दिया। ग्रामवासीगण के पास इसके अलावा और कोई आश्रय नही है। ग्रामवासीगण ने बेदखली की कार्यवाही रूकवाने हेतु निवेदन किया है।
3. गुलषन पत्नी श्री गुलाब खां, निवासी पीसांगन ने अवगत कराया कि प्रार्थियां एक गरीब व अन्यत्योदय श्रेणी की एकल वृद्ध महिला है। प्रार्थिया की ग्राम पीसांगन के एकता कॉलोनी में बरसो से कब्जाषुदा भूमि है जिस पर कच्ची झोपड़ी व कैबिन है। प्रार्थिया ने पट्टे हेतु आवेदन कर रखा है। दिनांक 26.06.2024 से ग्राम भू-माफिया व सरपंच के रिष्तेदार हरि प्रजापत पुत्र सत्यनारायण प्रजापत, कमलेष, दिनेष पुत्रगण लालचन्द प्रजापत निवासी पीसांगन ने उक्त भूमि हड़पने की नियत से लड़ाई, झगड़ा किया एवं जान से मारने की धमकी दी तथा मेरी सम्पति को ध्वस्त व क्षतिग्रस्त कर मुझे वहां से भगा दिया। झोपडी ध्वस्त होने से प्रार्थिया के पास कोई भी आश्रय नही रहेंगा। प्रार्थियां ने कब्जाषुदा आश्रय सुरक्षित करवाने एवं प्रार्थियां की सुरक्षा-रक्षा करवाने हेतु निवेदन किया है।
4. श्रीमती अनोप कंवर सरपंच, ग्राम पंचायत पिचौलिया, पंचायत समिति पीसांगन ने ग्राम पिचौलियां में मानसिंह फौजी के दरवाजे के पास खुला बरामदा, ग्राम गढ़ी गुजरान में मुन्नी कंवर के घर के पास ट्यूबवैल मय कनेक्षन, लक्ष्मीसागर नाड़ी के पास झुंझार जी के स्थान के पास खुला बरामदा निर्माण हेतु निवेदन किया है।
दीपक कादीया
7737597589

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!