-आज एक पहल सेवा की ओर (सामाजिक संस्था) द्वारा कोटड़ा मंगलम अपार्टमेंट के पास और अन्य जगह जंहा भी लोग खुले आसमान के नीचे झुग्गियों में अपना जीवन यापन कर रहे है उन 100 परिवारों
को आटे के कट्टे का वितरण किया गया, जिन्हें पाकर सभी बहुत खुश हुये,और आज ही पुष्कर डिअर पार्क में हिरणों,बंदरो और गायों के लिए 50 किलो मक्का,चारा,केले और अन्य सामग्री प्रदान की गई संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग ने बताया कि संस्था अति निर्धन और रोड किनारे निवास कर रहे जरूरत मंद के लिए और वन्य प्राणियों के लिए अपने निजी और सहयोग स्तर से 2016 से ही सेवा देती आ रही है, आज की सेवा में सहयोग श्री दीप चंद श्रीया जी ने उनकी धर्मपत्नी निर्मला श्रीया की द्वितीय पुण्य तिथि के अवसर पर किया,संस्थापक शैलेश गर्ग ने बताया कि ये सेवा वो आजीवन करेंगे,नीरू गर्ग और बबिता ईनाणी ने बताया कि नर सेवा औऱ नारायण सेवा ही सरोपरि है,उन्होंने कंहा की अपने लिए सब जीते है,दूसरों के लिए भी जिया जाए,तब आनंद की अनुभूति महसूस होती है
आज सेवा देने वालो में संस्था के संस्थापक शैलेश गर्ग,बबिता ईनाणी,(अध्यक्ष),नीरू गर्ग,दीप चंद श्रीया, दीपक जी श्रीया,प्रभुराज जी
और अन्य लोग उपस्थित थे।