सिंधी युवा संगठन की कार्यकारणी बैठक 19फरवरी को जतोई दरबार में आयोजित की गई
अध्यक्ष गौरव मिरवानी ने बताया हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी नवसंवत्सर चेटीचंड पर निशुल्क हेलमेट वितरण दो पहिया वाहन रेली का आयोजन किया जाएगा
सचिव नायरायण सोनी (राजा) ,कबीर केवलानी,जितेंधर रंगवानी के अनुसार बैठक में कार्यकारणी का विस्तार किया गया
रमेश मोटवानी को संगठन संरक्षक,गौरव खुशालानी उपाध्यक्ष,और जगदीश बच्चानी को उपाध्यक्ष बनाया गया है
वाहन रेली के कार्य की ज़िमेदारियाँ सभी कार्यकारणी सदस्यों को बाटी गई है
संस्थापक कुमार लालवानी ने बताया इस अवसर पर सचिव नायरायण सोनी (राजा) का जन्म दिवस भी सभी सदस्यों द्वारा मनाया गया सभी ने राजा को शोल मोती और पुष्प की माला पहनाई तथा केक काट कर दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं प्रसाद के रूप में बटा गया
वाहन रेली चेटीचंड की पूर्व संध्या पर 29 मार्च शनिवार को दोपहर 1 बजे जतोई दरबार से निकली जायेगी जिसका निर्णय सर्वसमिति से हुवा
कोषाअध्यक्ष भारत आलवानी,जय बच्चानी,हॉटचंद हरवानी,हरीश टीलवानी ने बैठक में घर-घर झूलेलाल हर घर झूलेलाल का प्रस्ताव भी रखा
जिसमे हेलमेट के साथ समाज को भगवान झूलेलाल की मूर्ति दी जाना प्रस्तावित है
संगठन की आगामी जर्नल बैठक भी आगामी दिनों में आयोजित की जाएगी जिसमे समाज के सभी बंदुओं से विचार लिये जाएंगे
बैठक में सभी ने फाई सागर का नाम वरूण सागर किये जाने पर संगठन के मुख्य संरक्षक और राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी का आभार व्यक्त किया
नाम परिवर्तन से पूरे समाज में हर्ष व्याप्त है
जतोई दरबार से सेवादारी फतन दास जी ने अंत में सभी को प्रसाद और सफल आयोजन का आशीर्वाद दिया
बैठक में सूरज सत्यानी,विशाल शर्मा,महेश मनवानी,हरीश बच्चानी,राहुल ठारवानी,हिमांशु सोनी,आदि सदस्य उपस्थित थे!