*परीक्षा तिथि से 60 दिवस पूर्व 7 दिन के लिए खोला जाएगा ऑनलाईन एडिट का विकल्प*

*संशोधन के लिए दिया जाएगा दिव्यांगता की तृतीय उपश्रेणी का विकल्प*
अजमेर, 20 फरवरी। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा जारी किए गए विज्ञापनों जिनमें प्रथम घोषित परीक्षा तिथि से 60 दिवस पूर्व 7 दिन के लिए ऑनलाईन एडिट हेतु विकल्प खोला जाना है (प्राध्यापक माध्यमिक शिक्षा भर्ती परीक्षा-2024, वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा-2024 एवं अन्य) उनमें दिव्यांगता की तृतीय उपश्रेणी एलडी/सीपी एंड अदर्स में स्पाइनल डिफॉर्मिटी (एसडी) एंड स्पाइनल इंजरी (एसआई) विदआउट ऐनी एसोसिएटेड न्यूरोलॉजिकल/ लिंब डिस्फंक्शन का विकल्प संशोधन हेतु दिया जायेगा।
आयोग सचिव ने बताया कि जो भी अभ्यर्थी एलडी/ सीपी एंड अदर्स की उक्त श्रेणी के अंतर्गत आता है, वह संबंधित पद की प्रथम घोषित परीक्षा तिथि से 60 दिवस पूर्व 07 दिन के लिए ऑनलाईन एडिट हेतु खोले गए विकल्प में आवश्यक संशोधन कर अपना वर्ग परिवर्तन कर लेवें।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!