राजस्थान अध्यापक पात्राता परीक्षा (रीट) 2024

मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) की करें पालना-जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु
अजमेर, 20 फरवरी। आगामी 27 एवं 28 फरवरी को होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्राता परीक्षा (रीट) 2024 के दौरान एसओपी की पालना सुनिश्चित करने के निर्देश जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु गुरूवार को आयोजित केन्द्राधीक्षकों के प्रशिक्षण में दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नोडल अधिकारी परीक्षा श्रीमती वन्दना खोरवाल ने बताया कि जिले में आयोजित होने वाली राजस्थान अध्यापक पात्राता परीक्षा (रीट) के लिए नियुक्त केन्द्राधीक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित हुआ। इसमें जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। परीक्षा संबंधी कार्य पूरी गंभीरता के साथ किया जाना चाहिए। यह एक जिम्मेदारी का कार्य है। इसमें केन्द्राधीक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है।
जिला कलक्टर ने कहा कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा परीक्षा आयोजन के संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की गई है। इसकी अक्षरशः पालना सुनिश्चित की जाए। इस संबंध में अधिक स्पष्टीकरण के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। परीक्षा दिवस को अतिरिक्त मार्गदर्शन के लिए नियंत्राण कक्ष एवं नोडल अधिकारी से संपर्क करना चाहिए। इससे परीक्षा की सूचिता एवं निष्पक्षता बनी रहेगी। परीक्षा केन्द्र तथा परीक्षार्थियों की समुचित जांच करें।
अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं नोडल अधिकारी परीक्षा श्रीमती वन्दना खोरवाल ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा 27 फरवरी से 28 फरवरी केे मध्य रीट परीक्षा आयोजित की जाएगी। निष्पक्ष एवं सुचितापूर्ण आयोजन के लिए परीक्षा से पूर्व की तैयारियों के संबंध केन्द्राधीक्षकों का गहन प्रशिक्षण आयोजित हुआ। परीक्षा केन्द्र पर समस्त अधिकारी एवं कार्मिक राजकीय सेवा के होंगे। प्रत्येक चार परीक्षा कक्षों पर एक सुपरवाइजर सह आंतरिक फ्लाइंग कार्य करेगी। इसी प्रकार प्रत्येक केन्द्र पर एक फिल्ड सुपरवाइजर को भी नियुक्त किया गया है। वीक्षकों की कमरों में ड्यूटी केन्द्राधीक्षक तथा केन्द्र पर्यवेक्षक की उपस्थिति में लॉटरी पद्धति से लगाई जाएगी।
उन्होंने बताया कि केन्द्राधीक्षक परीक्षा से एक दिन पूर्व परीक्षा केन्द्र पर वीक्षकों एवं परीक्षा से जुड़े समस्त कार्मिकों की बैठक लेंगे। परीक्षार्थी को प्रश्न पत्रा पुस्तिका की प्रति साथ ले जाने की अनुमति नहीं होगी। परीक्षार्थी ओएमआर सीट की कार्बन प्रति को साथ ले जा सकते हैं। परीक्षा भवन में परीक्षार्थी का प्रवेश पत्रा, फोटो एवं हस्ताक्षर के मिलान के पश्चात ही प्रवेश दिया जाए। अनुचित साधनों के प्रयोग की रोकथाम के लिए बोर्ड के निर्देशों की पालना करें। राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2022 के अनुसार कार्यवाही की जाए।
उन्होंने बताया कि इस बार रीट परीक्षा 27 एवं 28 फरवरी को आयोजित होगी। 27 फरवरी को लेवल-1 प्रथम पारी में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक परीक्षा का आयोजन होगा। इस दिन लेवल-2 द्वितीय पारी की परीक्षा दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे तक होगी। लेवल-2 तृतीय पारी की परीक्षा 28 फरवरी को प्रात 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित होगी।
उन्होंने बताया कि रीट परीक्षा के लिए जिले में 57 परीक्षा केन्द्र बनाए गए है। इनमे से 28 राजकीय तथा 29 निजी विद्यालयों में है। परीक्षा में जिले में 27 फरवरी को प्रथम पारी में 18 हजार 648 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इनमे से 11 हजार 586 अजमेर, 7041 बांसवाड़ा, 9 भरतपुर, 2 धौलपुर तथा 10 जयपुर के है। बाहरी राज्यों से भी परीक्षार्थी आएंगे। हरियाणा से 87, उत्तर प्रदेश से 1594, मध्य प्रदेश से 102, दिल्ली से 118, पंजाब से 6 तथा अन्य राज्यों से 229 है। इस दिन द्वितीय पारी में 18 हजार 527 में से अजमेर जिले के 16 हजार 772, सीकर के 1487 तथा टोंक के 268 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इनमें हरियाणा के 178, उत्तर प्रदेश के 1517, मध्य प्रदेश के 88, दिल्ली के 72, पंजाब के 8 तथा अन्य राज्यों के 209 है। तृतीय पारी 28 फरवरी को आयोजित होगी। इसमें 18 हजार 629 परीक्षार्थी भाग लेंगे। इनमें 14 हजार 171 अजमेर के तथा 4458 सीकर के है। उत्तर प्रदेश के 372, मध्य प्रदेश के 24, दिल्ली के 28, पंजाब के 6 तथा अन्य राज्यों के 31 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे।
उन्होंने बताया कि परीक्षा में किसी भी प्रकार के अनुचित साधनों के उपयोग की रोकथाम हेतु अभ्यर्थियों के प्रवेश से पूर्व एचएचएमडी उपकरणों के माध्यम से फ्रिस्किंग होगी। परीक्षा के लिए उपस्थित महिला अभ्यार्थियों की फ्रिस्किंग संबंधी कार्यवाही पृथक से अस्थाई टेंट अथवा कक्ष में करवाई जाने एवं साथ ही अभ्यर्थियों के मोबाइल एवं अन्य सामग्री के रखने एवं पार्किंग की समूचित व्यवस्था परीक्षा केंद्राधीक्षकों के द्वारा सम्पादित की जाएगी। परीक्षा प्रारम्भ से 4 दिवस पूर्व साइबर सैल संचालित होगी। निजी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा दिवस से दो दिवस पूर्व से ही संबंधित थाना अधिकारी द्वारा निरीक्षण कार्य किया जाएगा। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर 2 पुरूष एवं 2 महिला एवं 2 होमगार्ड नियुक्त होंगे।
इस अवसर पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य श्री मनोज बहरवाल सहित समस्त केन्द्राधीक्षक उपस्थित रहे। प्रशिक्षण श्री नन्दकिशोर प्रजापति ने प्रदान किया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!