*जगत जननी माता अम्बे रानी के दरबार अजमेर में आज अखिल भारतीय किन्नर समाज की आदरणीया गद्दी नशीन सलोनी बाई , संध्या जी व अजमेर की सुविख्यात हरदिल अजीज सोनम जी , तथा महामंडलेश्वर जी व अन्य पंच पटेलों ने माता रानी मंदिर पर बडे समारोह पूर्वक करीब एक हजार किन्नरों के साथ भव्य ऐतिहासिक जलूस में आ कर माता रानी के दर्शन किए और सवा किलो चांदी का छत्र चढाया और हजारों रूपये भेंट किये ।*
*मंदिर कमेटी ने सभी मेहमानों का भव्य स्वागत किया और सभी को मालायें पहना कर सभी का इस्तकबाल किया , गद्दी नशीन आदरणीया सलोनी देवी जी साफा पहना कर तथा माता रानी चित्र भेंट कर और माता रानी की चुन्नी पहना कर भव्य सम्मान किया गया तथा सभी मेहमानों का यथा योग सम्मान किया गया तथा प्रसाद का वितरण किया गया ।*
*मंदिर कमेटी की ओर से पदाधिकारी सचिव संदीप गोड , सुनील पारिख , गोरव दाधीच , अशोक जी असावा , सोहन जी पुजारी , हितेश गर्ग , वीरुबन्ना , अनिल कश्यप ,अरुण जी , सोनी जी आदि ने सबका स्वागत करा ।*
*आपका अपना राजेश टंडन वकील , अध्यक्ष अम्बे माता मंदिर बजरंग गढ चौराहा अजमेर ।*