जे एल एन अस्पताल में एक रुपए में मिलेगी भोजन की थाली

स्वाभिमान भोज रसोई का शुभारंभ किया विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने 
अन्न दान महादान — देवनानी 
अजमेर । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि अन्ऩ दान महादान है । जरूरतमंद व्यक्ति को भोजन उपलब्ध कराने से व्यक्ति पुण्य का भागी होता है ।
 विधानसभा अध्यक्ष देवनानी आज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में जवाहर फाउंडेशन द्वारा संचालित स्वाभिमान भोज रसोई के उद्घाटन के अवसर पर  संबोधित कर रहे थे । उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्थाओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं को सेवा सम्मान एवं समर्पण के साथ जरूरतमंद व्यक्तियों की सहायता करनी चाहिए ।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि स्वाभिमान भोज रसोई सामाजिक समरसता और करुणा का प्रतीक है जहां समाज का कोई भी व्यक्ति भूख से मुक्ति के लिये सम्मान के साथ भोजन प्राप्त करता है । यह मानवता की सबसे बड़ी सेवा  है ।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने आज प्रातः जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में जवाहर फाउंडेशन द्वारा संचालित स्वाभिमान भोज रसोई के शुभारंभ पर फीता काट कर किया । विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष उद्योगपति एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला द्वारा सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में किए गए कार्यों की जमकर  प्रशंसा की ।
समारोह में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के प्राचार्य डॉ अनिल सांमरिया ने कहा कि  अजमेर संभाग के सबसे बड़े अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में अस्पताल प्रशासन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने समाजसेवी संस्थाओ स्वयं सेवी संस्थाओ एवं भामाशाहो से  अस्पताल प्रबंधन में सहायता करने मे अहम भूमिका निभाएं एवं वार्डन को गोद लेकर अस्पताल प्रशासन की सहायता करने का आग्रह किया। उन्होंने जवाहर फाउंडेशन से कार्डियोलॉजी ब्लॉक गोद लेने का आग्रह किया ।
इस अवसर पर अस्पताल के अधीक्षक डॉ अरविंद खरे ने राजस्थान बजट 2025 26 में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य के लिए की गई घोषणाओं के लिए विधानसभा अध्यक्ष देवनानी एवं राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया !
समारोह में जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश कुमार ने जवाहर फाउंडेशन की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि फाउंडेशन स्वाभिमान भोज ,स्वाभिमान रसोई जल , स्वाभिमान शिक्षा , पर्यावरण एवं वन संरक्षण हेतु वृक्षारोपण एवं गोवंश संरक्षण एवं संवर्धन के क्षेत्र में कार्य कर समाज सेवा कर रहा है !
उन्होंने बताया कि ₹1 दीजिए स्वाभिमान से भोजन कीजिए संकल्प के तहत जवाहर फाउंडेशन द्वारा राजस्थान में 10 स्वाभिमान भोज रसोई का संचालन किया जा रहा है और अजमेर संभाग के सबसे बड़े चिकित्सालय अस्पताल जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में 11वीं रसोई प्रारंभ की जा रही है जहां प्रातः 9:00 बजे से अपराह्न 2:00 बजे तक जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती मरीजों के परिजनों एवं ओपीडी में आने वाले मरीज को ₹1 में शुद्ध सात्विक एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा ! समारोह में अतिथियों का माला एवं साफा पहनकर अभिनंदन किया गया !
टीम जवाहर फाउंडेशन द्वारा प्रभारी शिव कुमार बंसल एवं महेश चौहान के नेतृत्व में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एवं अतिथियों का को 51 किलो की माला पहनकर भव्य स्वागत किया ।
समारोह के अंत में जवाहर फाउंडेशन की ट्रस्टी प्रभारी इंदु मेहता ने आगन्तुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया  मंच संचालन गोपाल लाल माली ने किया ।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के शहर अध्यक्ष रमेश सोनी आरएसडब्ल्यूएम के बिजनेस हेड वाई  डी तिवारी शिवकुमार बंसल महेश चौहान उपप्राचार्य डॉ श्याम भूतड़ा डॉ एम पी शर्मा डॉ आर के माथुर डॉ पूजा माथुर डॉ हेमेश्वर हर्षवर्धन डॉ शिव कुमार बुनकर डॉ अमित यादव चेतन मीना रचित कच्छावा प्रवीण जैन राजेश शर्मा विनीता जैमन सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे ।
समारोह में जवाहर फाउंडेशन के राकेश मानसिंहका लोकेंद्र पंडया मामराज सेन अजय टेन्गौर संगीता बंजारा चिराग टेलर माखनलाल मारोठिया जितेंद्र मारोठिया विजय लक्ष्मी सिसोदिया हेमराज खारोलिया मोहम्मद हारुन मनीष अग्रवाल ओमा मालाकार बिंदिया मेहरा अतुल अग्रवाल शांति प्रकाश  ओझा रोहित यादव विक्रम राठौर बृजेश गौड जय सिंह रावत कल्याण सिंह रावत सहित बड़ी संख्या में अजमेर की सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि  उपस्थित थे!

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!