आज दिनांक 25 फरवरी – अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के सचिव सागर मीणा ने नेतृत्व में रामगंज थाने से सोमलपुर तक जाने वाला रास्ता जिसका नाम ‘‘शहीद भगत सिंह’’ है के मार्ग के दोनो तरफ मलबे के ढेर को हटाने व लीपा-पोती व घटिया सामग्री उपयोग में लेकर सड़क निर्माण किये जाने बाबत् माननीय जिला कलेक्टर महोदय जिला अजमेर को पत्र सौपा गया।
यह जानकारी देते हुए सागर मीणा ने बताया कि रामगंज थाने से सोमलपुर तक जाने वाला रास्ता जिसका नाम ‘‘शहीद भगत सिंह’’ के नाम से है। इस मार्ग पर दोनो ओर मलबे व कचरे का डेर काफी समय से पड़ा है जिससे सड़क सकरी व बुरी स्थिति में हो गई है तथा इस मलबे में से आते जाने लोग बदबू से परेषान है। अभी हाल ही में समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला कि यह सड़क का निर्माण किया जा रहा है। लेकिन सड़क निर्माण के नाम पर केवल मात्र खानापूर्ति की जा रही है जिस सड़क निर्माण की लाखो रूपये की राषि लगाकर बनाई जा रही है ऐसा बताया जा रहा है लेकिन मौके पर स्थिति कुछ ओर ही है जिस सड़क को पूरी खोदकर बनाना था व जहां गहरे व बड़े खड्डे थे उनमें केवल मिटृी भरकर रोलर चलाकर लीपा-पोती की जा रही है। जबकि पूरी सड़क को खोदकर ककंरीट व मिट्टी डालकर रोलर चलाकर उसके बार डामरीकरण करना था क्योंकि राषि जितनी बड़ी है उस तरह का कार्य पूरी सड़क निर्माण में कही भी नहीं देखा जा रहा है।
ज्ञापन में बताया गया कि सड़क निर्माण के नाम पर औपचारिकता पूरी की जा रही है जिसका खामियाजा वहॉं से गुजरने वाले बड़े व छोटे वाहनो व राहगीरो पर पड़ेगा क्योंकि कुछ समय बाद ही बरसात का मौसम शुरू हो जायेगा। जैसे ही एक-दो बरसात हुई इस सड़क की असलिहत सामने आ जायेगी। इस मार्ग का नाम शहीद भगत सिंह करके ऐसे कार्य से शहीदो का अपमान किया जा रहा है।
सचिव सागर मीणा ने माननीया जिला कलेक्टर महोदय से अतिषीघ्र सम्बन्धित अधिकारियों को दिषा निर्देष देकर उक्त कार्य को करने वाले ठेकेदार को पाबन्द कर उसकी फर्म को ब्लैक लिस्टेड करने व किसी अनुभवी व ईमानदार ठेकेदार को कार्य सौपने की मांग की है।
(सागर मीणा)
सचिव