अजमेर में शनिवार, 1 मार्च 2025 को बंद रखा जाएगा

अजमेर, 25 फरवरी 2025 / ब्यावर के बिजयनगर में छात्राओं से दुष्कर्म और ब्लैकमेलिंग के जघन्य मामले को लेकर सर्व समाज द्वारा आज एक महत्त्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में अजमेर शहर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष श्री किशन गुप्ता ने भी भाग लिया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शनिवार, दिनांक 01 मार्च 2025 को अजमेर बंद रखा जाएगा।
इस बंद के समर्थन में सभी व्यापारी वर्ग अपने प्रतिष्ठान बंद रखेंगे और सुबह 11 बजे गांधी भवन चौराहे पर एकत्रित होंगे। सभी व्यापारी एक स्वर में इस घिनौने अपराध की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग करेंगे।
अजमेर शहर व्यापार महासंघ इस आंदोलन के माध्यम से यह संदेश देना चाहता है कि समाज में इस प्रकार के अपराध किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। हम सभी व्यापारी समुदाय, सर्व समाज और संगठनों के साथ मिलकर पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
किशन गुप्ता
अध्यक्ष, अजमेर शहर व्यापार महासंघ
मो. 99827 19400

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!