अजमेर ! राजस्थान की सबसे बड़ी परीक्षा रीट परीक्षा 2025 में आने वाले रीट परीक्षार्थियों को जवाहर फाउंडेशन द्वारा निशुल्क भोजन कराया गया एवं फूड पैकेट वितरित किए । जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ने बताया कि रीट परीक्षा में आने वाले रीट परीक्षार्थियो को जवाहर फाउंडेशन की स्वाभिमान भोज रसोई अलवर गेट एवं जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय पर निशुल्क भजन कराया गया एवं सावित्री कॉलेज चौराहा एवं अलवर गेट पर निशुल्क 500 फुट पैकेट वितरित किए गए ।
इस अवसर पर जवाहर फाउंडेशन अजमेर के प्रभारी शिव कुमार बंसल महेश चौहान मामराज सेन हेमराज सिसोदिया विजय लक्ष्मी सिसोदिया मनीष अग्रवाल ध्रुविका सिसोदिया संगीता बंजारा आदि उपस्थित रहे।