ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करते हुए लगातार चौथी बार महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्य कुशलता शील्ड (बेस्ट डिविजन) और अन्य विभागीय शील्ड जीतने पर अजमेर मंडल द्वारा विजय जुलूस का आयोजन दिनांक 28 फरवरी 2025 को प्रातः 10:30 बजे अजमेर रेलवे स्टेशन से मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय तक किया गया |
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक श्री बीसीएस चौधरी के अनुसार सम्पूर्ण कार्य कुशलता शील्ड (बेस्ट डिविजन) और अन्य विभागीय शील्ड जीतने की खुशी में मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा की उपस्थिति में अजमेर मंडल के रेल अधिकरिओं व कर्मचारिओं द्वारा अजमेर स्टेशन के प्लेटफार्म न. 1 पर विजयी प्रदर्शन किया गया । तत्पश्चात सभी विजयी विभाग अपनी अपनी शील्ड के साथ ढोल की धुन पर नाचते हुए उत्साहपुर्वक विजयी जुलुस के रूप में कचहरी रोड होते हुए मंडल कार्यालय पहुचे। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक श्री अरुण कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबंधक श्री बलदेवराम, स्टेशन मैनेजर श्री अवधेश कुमार सहित अन्य शाखाधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे|
इस अवसर पर अपने उद्बोधन मे मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा ने कहा की अजमेर मंडल ने महाप्रबंधक की सम्पूर्ण कार्य कुशलता शील्ड (बेस्ट डिविजन) और बड़ी संख्या मे अन्य विभागीय शील्ड जीतकर अपनी श्रेष्ठता साबित की है | अजमेर मंडल के शानदार प्रदर्शन का प्रमुख कारण मंडल के अधिकरिओं व कर्मचारिओं की मेहनत व कार्य के प्रति निष्ठा रहा है l उन्होंने सभी अधिकारिओ व कर्मचारिओ से आगे भी इसी प्रकार के प्रदर्शन की उम्मीद की और शील्ड व पुरस्कार विजेताओं को बधाई और शुभकामनायें दी |
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर