विजयनगर की घटना पर मुस्लिम समाज ने जताया रोष

मुस्लिम एकता मंच के बनर तले
 ज्ञापन देकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग
अजमेर  । ब्यावार जिले के विजयनगर क्षेत्र में मासूम बालिकाओं के साथ हुए घृणित कार्य पर मुस्लिम समाज नेे कड़ा ऐतराज जताया और मुख्ययमंत्री के नाम ज्ञापन देकर दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही करने की अपील की है
मुस्लिम एकता मंच के बैनर तले दिए ज्ञापन में बताया गया की विजयनगर का मामला प्रकाश में आया है जिस का समस्त मुस्लिम समाज विरोध करता तथा एसे असामाजिक तत्वों के विरूद्ध कडी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जानी चाहिए तकि समाज कि किसी भी अन्य बालिकाओं के साथ ऐसा घ्रणित कार्य करने से पहले अपराधी 100 बार सोचे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मांग की गई की पुलिस प्रशासन को इस मामले कि निष्पक्ष जाँच कर दोषियों को नहीं बख्शने के निर्देश प्रदान करें साथ जो बेगुनाह है उनको इस मामले में न फँसाया जाने के साथ साथ ही मामले को साम्प्रदायिक तौर पर प्रस्तुत करने वालों को भी पाबन्द किया जाने की मांग करते हुए कहा कि  अपराधी व्यक्ति होता न कि समाज। मुस्लिम समाज ने महिलाओं की इज्जत को लेकर कड़े शरीयती आदेश हैं जो भी इनका उल्लघंन करता है वह सख्त सजा का हकदार होता है। मुस्लिम समाज ऐसे किसी भी व्यक्ति का समर्थन नहीं करता जो महिलाओं की इज्जत को बेआबरू करे।
  दरिन्दगी करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाना चाहिए
इस मौके पर अब्दुल वाहिद खान , मुंसिफ अली, सय्यद फ़ज़ले हसन चिश्ती,काज़ी मुनव्वर अली, एडवोकेट हाजी फय्याज उल्ला, मंजूर अली, शहाबुद्दीन, एहतेशाम चिश्ती, मोहम्मद इक़बाल, अब्दुल नईम खान , हाफ़िज़ अली, रियाज़ मंसूरी , आरिफ हुसैन, मुख्तियार अहमद नवाब, रेहान, इमरान खान, अतीक अहमद , नसीरुद्दीन देशवाली, गुलज़ार चिश्ती, अहसान मिर्ज़ा, हुमायूं खान, मोहम्मद आज़ाद, शेख अकबर, अब्दुल सलाम, शम्मी नक्कारची, उस्मान घड़ियाली, हाजी इक़बाल, आदि मौजूद रहे

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!