देवनानी के प्रयास लाए रंग, अजमेर को मिली रिंग रोड़ और मल्टी परपज स्टेडियम की सौगात

राज्य बजट में घोषणा के बाद अजमेर होगा चहुंमुखी विकास- श्री देवनानी

वासुदेव देवनानी

 अजमेर, 28 फरवरी। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी के प्रयासों से राज्य बजट में अजमेर शहर को रिंग रोड और मल्टी परपज स्टेडियम की सौगात मिली है। इन बजट घोषणाओं से अजमेर शहर का विकास और अधिक तीव्र होगा। शहर को भारी वाहनों के प्रवेश से मुक्ति मिलेगी। साथ ही मल्टी परपज स्टेडियम से शहर को विभिन्न आयोजनों के लिए एक नया स्थान भी उपलब्ध होगा।

     उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी द्वारा विधानसभा में प्रस्तुत किए गए बजट रिप्लाई में अजमेर शहर को बड़ी सौगाते दी गई है। विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध और शहर के तेजी से औद्योगिक विकास के लिए मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा से आग्रह किया था कि अजमेर में रिंग रोड़ की घोषणा की जाए। श्री देवनानी के आग्रह पर राज्य सरकार ने अजमेर में रिंग रोड़ बनाने के लिए 3 करोड़ रूपए की डीपीआर बनाने की स्वीकृति जारी की है। इस घोषणा से अजमेर शहर के चारों और रिंग रोड़ बनने से मार्ग प्रशस्त होगा तथा शहर का तेजी से विकास होगा।

     इसी तरह बजट रिप्लाई में अजमेर में मल्टी परपज स्टेडियम की भी घोषणा की गई है। शहर में लंबे समय से एक ऎसे स्थान की आवश्यकता महसूस की जा रही थी जहा खेलों के साथ ही विभिन्न धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजन आयोजित किए जा सके। इस मल्टी परपज स्टेडियम से शहर को ऎसा स्थान उपलब्ध होगा जहा विभिन्न आयोजन किए जा सकेंगे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!