अजमेर, 5 मार्च। जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत ने कहा है कि भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री बनने से राजस्थान में चारों तरफ खुशहाली का माहौल है। यह भजनलाल शर्मा का पगफेरा ही है कि मानसून के मौसम में बरसात बहुत अच्छी हुई है। गांव ढाणी के तालाबों से लेकर बड़े बड़े बांध ओवरफ्लो हो गए हैं। सुरेश रावत ने कहा कि इस बार गर्मी के मौसम में पेयजल की कोई किल्लत नहीं होगी। यह प्रदेशवासियों का सौभाग्य है कि उन्हें भजनलाल शर्मा जैसा नेता इंसान मुख्यमंत्री के तौर पर मिला है। रावत ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आशीर्वाद है। इसलिए राजस्थान के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। ईआरसीपी-पीकेसी के माध्यम से प्रदेश के बीस से भी अधिक जिलों में पानी पहुंचाने का काम शुरू हो गया है। इस परियोजना के प्रथम चरण के टेंडर जारी कर दिए गए हैं। यही नहीं यमुना नदी का पानी भी प्रदेश में लाया जा रहा है। माही और नर्मदा नदी का पानी भी राजस्थान में लाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। रावत ने कहा कि कांग्रेस का काम सिर्फ विरोध करना है। कांग्रेस को हमारी सरकार का कोई काम सुहाता नहीं है, रावत ने आरोप लगाया कि हाल ही के हरियाणा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने घोषणा की थी कि हरियाणा में सरकार बनने पर राजस्थान के साथ हुआ यमुना जल समझौता रद्द कर दिया जाएगा। यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र है एक ओर हरियाणा में चुनाव जीतने के लिए यमुना के पानी को राजस्थान में आने से रोकने का वादा किया जाता है तो दूसरी ओर राजस्थान में पानी की किल्लत बता कर सरकार को बदनाम करने का काम किया जाता है। रावत ने कहा कि कांग्रेस को हाल ही के विधानसभा उपचुनावों की हार से सबक लेना चाहिए। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में विकास की जो गंगा बहने लगी है। उसी का परिणाम है कि 7 में से पांच उपचुनावों में भाजपा के उम्मीदवारों की जीत हुई है। रावत ने कहा कि विकास योजनाओं के बारे में 12 मार्च को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा स्वयं विधानसभा में विस्तार के साथ जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी मंत्री एकजुट होकर भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में काम कर रहे हैं। अगले चार वर्षों में राजस्थान की कायापलट हो जाएगी।