पे मैट्रिक्स लेवल संशोधन: आयोग ने जारी किया शुद्धि-पत्र

आयोग सचिव ने बताया कि उक्त भर्ती के अन्तर्गत 8 विषयों हेतु लेक्चरर के कुल 9 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन संख्या 25/24-25 दिनांक 13 फरवरी 2025 को जारी किया गया था। संबंधित विभाग से प्राप्त पत्र दिनांक 28 फरवरी 2025 के अनुसार उक्त विज्ञापन में विज्ञापित लेक्चरर पद के पे-मैट्रिक्स लेवल में संशोधन संबंधी शुद्धि पत्र जारी किया गया है।
उक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च 2025 की रात्रि 12 बजे तक तक किए जा सकेंगे। ऑफलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। परीक्षा तिथि व स्थान के संबंध में यथा समय सूचित कर दिया जाएगा।