श्री श्याम बाबा ने किया नगर भ्रमण, भक्तों ने किया जोरदार स्वागत

अजमेर। बाबा श्रीश्याम धणी ने जब नगर भ्रमण किया तो भक्तों ने दिल खोलकर उनका स्वागत सत्कार किया। पुष्पों की बरसात, मधुर भजनों पर नृत्य करते श्रद्धालु और आरती करते और माल्यार्पण कर प्रसाद चढ़ाते भक्तगण बाबा के रास्ते में नजर आए। यह दृश्य था, रविवार की सांय, पुलिस लाईन क्षेत्र का जहां लखदातार नवयुवक मंडल की ओर से श्री श्याम बाबा का नगर भ्रमण का आयोजन किया गया।

श्री श्याम बाबा का सजा रथ, भक्तों ने हाथों में लिए निशान
यह यात्रा शाम को क्षत्रिय फूल मालियान शिव मंदिर, लोहाखान, पुलिस लाइन से  गाजे बाजों से प्रारंभ हुई। जिसमें आगे आगे बाबा की अखंड ज्योति वाहन में रखी गई थी। इसके पश्चात् भक्तगण हाथों में बाबा के निशान लिए चल रहे थे। सबके पीछे बाबा का सजा हुआ रथ चल रहा था। जिसमें बाबा के भव्य दरबार में श्री श्याम बाबा शान से विराजे भक्तों को दर्शन रहे थे। भक्तों ने बाबा के दर्शन कर मनौती मांगी। यात्रा में महिला, पुरूष व बच्चों ने भाग लिया।

यह रहा मार्ग
यात्रा क्षत्रिय फूल मालियान शिव मंदिर से आरंभ होकर, न्यू पैटर्न स्कूल वाली गली, सर्वोदय कॉलोनी, मीठे कुएं की गली, कल्पवृक्ष मंदिर विष्णु मंदिर जवाहर नगर, नेगी कम्प्यूटर, शिव मंदिर नया बाड़ा, पुलिस लाइन चौराहा, देवेंद्र मिठान भंडार अटल उद्यान, मारोठ भैरव मंदिर लोहाखान में महाआरती के साथ संपन्न हुई।

पुष्प वर्षा व इत्र वर्षां
यात्रा लखदातार नवयुवक मंडल की ओर से पूरे रास्ते भर में पुष्प वर्षा व इत्र वर्षा की गई। भक्तों ने अपने घर और प्रतिष्ठानों पर बाबा के स्वागत की तैयारी कर रखी थी। मंडल के सदस्यों ने सभी क्षेत्रवासियों और श्याम प्रेमियों से इस यात्रा का हिस्सा बनने का निमंत्रण दिया था, यही कारण रहा कि आज सारे भक्त इस यात्रा में शामिल हुए। आयोजक दिलीप भाटी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

झांकिया सजाई, शीतल पेय सेवा की
पुलिस लाईन चौराहा के निकट देवेंद्र मिष्ठान भंडार के समक्ष श्रीराधा कृष्णजी भगवान की सुंदर झांकी सजाई गई। यहां बाबा श्रीश्याम जी जय श्री राधा रानी और श्री कृष्ण भगवान जी की भी झांकी सजाई। साथ ही श्री हनुमानजी व वानर की झांकी सजाई। ये सभी झांकियां लोगों का मन मोह रही थीं। यहां भक्तों को शीतल पेय व पंचमेवा का प्रसाद वितरण किया गया। आकर्षक लाईट और डेकोरेशन से क्षेत्र को सजाया गया। यहां अनिल भारद्वाज, कुशाल चंद असरवा, देवेंद्र साहू,  सुनील उबाना, सुचिर भारद्वाज, झंडेलसिंह, यूनुस खान, हरीश गर्ग, सुखपाल खरोल, राहुल जेन ने सेवा की।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!