अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय हित निधि समिति अजमेर मण्डल के तत्वावधान में महिला सशक्तिकरण सेमीनार का आयोजन रेलवे बिसिट इन्स्टीट्यूट अजमेर में अध्यक्षा उत्तर पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल श्रीमति रिंकल भूतड़ा तथा मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया। इस अवसर पर उपाध्यक्षा महिला कल्याण संगठन अजमेर मंडल श्रीमती लीना देवराया, सचिव श्रीमती ज्योति उषाहरा व कोषाध्यक्षा श्रीमती श्वेता चौधरी व संगठन की अन्य पदाधिकारियों सहित मंडल के अन्य शाखा अधिकारी एवं 200 से अधिक महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना के साथ किया गया तत्पश्चात वरि मंडल कार्मिक अधिकारी श्री रघुवीर सिंह चारण द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। तत्पश्चात श्रीमती वंदना चौबे सहायक कार्मिक अधिकारी ने ‘नारी सशस्तीकरण पर अपने विचार रखे। श्रीमती सुनीता फगारिया वरिष्ठ कॉस्टेबल ने सुरक्षित यात्रा पर महिलाओं से संबंधित सुरक्षा नियमों एवं ऍप्स की जानकारी दी । रानी झा ने महिलाओं की इक्वलिटी और एम्पावरमेंट पर अपने विचार रखे। इस अवसर पर ऑन द स्पोट प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिसमें श्रीमती कुमुद महेश्वरी लेखा सहायक द्वारा एकल नृत्य, श्रीमती अराधना पाण्डे एसएसई एवं शालू चौधरी गोपनीय सहायक द्वारा पैरोडी तथा प्रेमलता एवं करिश्मा द्वारा सामुहिक नृत्य की प्रस्तुति दी गईं।
मंडल रेल प्रबंधक श्री राजू भूतड़ा तथा अपर मंडल में प्रबंधक श्री बलदेव राम की उपस्थिति में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिला कर्मचारियों को पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमति वंदना चौबे सहायक कार्मिक अधिकारी धन्यवाद ज्ञापन दिया।
मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक अजमेर