राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड : जोधपुर में एक नकलची पकड़ा, कल होगी व्यावसायिक विषय की परीक्षा

अजमेर, 10 मार्च। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सैकण्डरी और सीनियर सैकण्डरी कक्षाओं की परीक्षाएं जारी है। सोमवार को उच्च माध्यमिक अंग्रेजी विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई। बोर्ड ने जोधपुर में एक परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ा है।

     बोर्ड सचिव श्री कैलाश चन्द्र शर्मा ने बताया कि सोमवार को उच्च माध्यमिक अंग्रेजी अनिवार्य विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई। परीक्षा पूरे प्रदेश में निर्विध्न आयोजित की गई। वीक्षकों ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सालवा कलां जोधपुर परीक्षा केन्द्र पर एक परीक्षार्थी को नकल करते पकड़ा है। वह पासबुक के दो पन्ने अपने साथ लाया था। जांच के दौरान वीक्षकों ने नकल करते पकड़ा। उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। श्री शर्मा ने बताया कि मंगलवार 11 मार्च को व्यावसायिक विषय की परीक्षा होगी। इसमें सैकण्डरी में 77466 एवं सीनियर सैकण्डरी 36037 परीक्षार्थी पंजीकृत किए गए है।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!