आज दिनांक 11 मार्च – धोलाभाटा स्थित मन्ना की हवेली में अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के दोनों ब्लॉकों अध्यक्ष, वार्ड अध्यक्ष मंडल अध्यक्ष की आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें वार्ड अध्यक्षों, वार्ड, प्रभारी उनका आपसी संवाद कायम कराया गया। वार्ड प्रभारी आपसी तालमेल समन्वय स्थापित कर अपने-अपने वार्डों में जुड़ जाने के निर्देश दिए गए । उनके क्षेत्र में आ रही समस्याओं का समाधान किया गया उसमें उनके सुझाव भी लिए गए।
कांग्रेस सेवादल की राष्ट्रीय महासचिव शेख प्यारीजान ने बताया कि शीघ्र ही होली पश्चात अजमेर दक्षिण में सभी पदाधिकारी अपने-अपने बूथों की की जिम्मेदारी संभालेंगे। बूथ व प्राथमिक इकाई स्तर तक कांग्रेस को सक्रिय और मजबूती प्रदान करने का कार्य करेंगे।
इस अवसर पर अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस प्रत्याशी डॉक्टर द्रोपदी कोली सहित कांग्रेस सेवादल की राष्ट्रीय महासचिव शेख प्यारीजान, समीर शर्मा, एडवोकेट प्रदीप तुनगारिया सहित ब्लॉक अध्यक्ष चंदन सिंह व लक्ष्मी धोलखेड़िया ने भी बैठक को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में मुकेश पंवार, महादेव भड़ाना, कौशल चित्तौड़िया, मनीष सेन, ललित जारवाल, पूरन सिंह, बजरंग सेन, अर्जुन सिंह सोलंकी, रवि कुमार, मदन बोगावत, रवि राठौर व ऋषभ पटेल इत्यादि मौजूद रहे।
भवदीय
(द्रोपदी कोली)
नेता प्रतिपक्ष
मो. 9351329069