अजमेर 12 मार्च / अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन, पूर्वी राजस्थान प्रदेश कार्यकारिणी की मुख्य शाखा, युवा शाखा एवं महिला शाखा की सामूहिक प्रदेश मीटिंग 22 मार्च 2025 शनिवार को खंडेलवाल वैश्य सेवा सदन, पुष्कर में आयोजित होगी, इसमें सभी जिलों के अध्यक्ष, महामंत्री और कार्यकारिणी सदस्य भाग लेंगे, मीटिंग प्रदेश अध्यक्ष श्री गिरीश कुमार जी गर्ग की अध्यक्षता में आयोजित होगी, मीटिंग में समाज की ज्वलंत समस्याओं पर विचार विमर्श कर अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए जायेंगे, इस अवसर पर राधेकृष्ण रास सहित होली स्नेह मिलन कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा, इस सम्बन्ध में अजमेर जिले के अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन के कार्यकारिणी सदस्यों की एक मीटिंग जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल के केसरगंज स्थित ऑफिस में आयोजित हुई ।
इस मीटिंग में सभी पदाधिकारीयों ने इस आयोजन में अजमेर जिले को मिले दायित्व को सफल बनाने और सभी व्यवस्था के लिए मिलकर कार्य करने में पूर्ण सहमती दी गईं । साथ ही सभी तैयारी पर चर्चा कर कार्य और व्यवस्था आरम्भ कर दी गईं। इसके लिए सभी सहयोग कर्ता का धन्यवाद और आभार के साथ प्रदेश मीटिंग में सम्मान किया जायेगा । अजमेर जिले की सभी इकाई जैसे किशनगढ़, ब्यावर, नसीराबाद, केकडी, बिजयनगर और पुष्कर सहित सम्मलेन के पदाधिकारी और सदस्यों से प्रदेश मीटिंग में आने की अपील, साथ ही सभी इकाइयों से शीघ्र मिलने और सम्पर्क करना सुनिश्चित किया गया ।
इस मीटिंग में प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक पंसारी, जिलाध्यक्ष गिरधारीलाल मंगल, युवा अध्यक्ष दीपक ऐरन, महिला अध्यक्ष रेणु मित्तल, कोषाध्यक्ष पियुष मित्तल, नरेंद्र बंसल, गिरिराज अग्रवाल, रमेश मित्तल, गणेशीलाल अग्रवाल, अनिल बाड़मेरी, प्रवीण अग्रवाल, महेश गुप्ता, विनित लोहिया, प्रदीप बंसल, अमित श्रीया, अनुपम गोयल, विनय मंगल एवं महिला शाखा से अंजना पंसारी, कमलेश मंगल, ममता गर्ग, अंशु बंसल, सरोज बंसल, प्रियंका मंगल, स्नेहा अग्रवाल, संगीता मित्तल सहित अग्रवाल समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहेl
गिरधारीलाल मंगल
जिलाध्यक्ष
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन, जिला इकाई अजमेर
9829072977