शुभदा संस्था विषेष बच्चों को सामाजिक माहौल में जुडे रहने के उद्देष्य से सभी सामाजिक उत्सव आयोजित करती है। इस कडी में 12 मार्च 2025 (बुधवार) को ‘षुभदा’ की विषेष ‘‘होली ऑन व्हील’’2025 का आयोजन किया गया।
इसके अर्न्तगत शुभदा के विषेष बच्चे सर्वप्रथम बस द्वारा ‘होली ऑन व्हील’ अमरापुरा वृद्वाआश्रम पर पहुँची। यहां पर आश्रम के टस्ट्री भरत छबलानी जी, सचिव शंकर जी, एंव आश्रम के सदस्यों मुकेष, जया, विद्या, पूजा, नेहा हीना, ने मिलकर विषेष बच्चों का स्वागत किया एवं सभी ने तिलक होली व फूलों की होली खेलते हुए म्युजिक की धुनों पर डांस किया। साथ ही बच्चों ने आश्रम के बुजुर्गो के पैरों में गुलाल डाल कर व चाकॅलेट से मुहँ मीठा करा कर सभी को होली की शुभकामनायें दी और आषीवार्द लिया।
इसके बाद ‘होली ऑन व्हील’ जय अम्बे सेवा समिति पहुँची। यहां पर विषेष बच्चों ने अम्बे सेवा समिति के अध्यक्ष कालीचरण जी खण्डेलवाल, महासचिव जी. डी. काबरा, उपसचिव आर. सी. माहेष्वरी, एस. के. चुण्डावत आदि सदस्यों ने विषेष बच्चों को हौसला बढाते हुए इनके साथ होली खेली एवं पिचकारी, गुलाल, अबीर उपहार स्वरूप भेंट दिऐ तथा बच्चों ने बुजुर्गाे का आषीवार्द लिया और होली के गीतों पर जमकर डांस किया।
इसके बाद विषेष बच्चों की होली ऑन व्हील बजरंगगढ चौराहा स्थित जय अम्बे माता मन्दिर पहंँुची। यहाँ पर विषेष बच्चों को जय अम्बे नवयुवक सेवा ट्रस्ट के सचिव संदीप गौड़ ने उपस्थित होकर शुभदा के बच्चों एंव स्टॉफ का माता की चुनरी उडा़कर स्वागत किया तथा अम्बे सेवा समिति के गौरव दाधीच ने बच्चों को माता के मन्दिर में पूजा अर्चना करवाई बच्चों ने माता का आषीवार्द ले कर साथ ही सभी को होली की शुभकामनायें दी।
यहा से शुभदा के विषेष बच्चे अजमेर शहर की एस.पी. वंदिता राणा एवं पी.ए. नवीन गौड़ व कार्यालय के सदस्यों को होली की अग्रिम शुभकामानाऐं दी तथा इनके साथ फूलांे एवं गुलाल से होली खेली। रास्ते में होली ऑन व्हील सभी को तिलक होली खेलने का सन्देष देते हुए षराब पीकर वाहन न चलाने एवं केमिकल रंगो का प्रयोग नहीं करने का सन्देष देते हुए जा रही थी।
विशेष बच्चों में हिरल, हिंमाषी, खुष, सौरभ, हर्षित, रिषभ, जुलियन, प्रीतम, हरीश, शौर्य, रोनाल्डो, बाबूलाल, धीरज, लक्ष्य, प्रियांषु, चन्दन, सुरेन्द्र, नमन, आदि ने इस होली उत्सव में भाग लिया। इस प्रकार विषेष बच्चों ने होली महोत्सव का भरपूर आनन्द लिया।
कार्यक्रम का समन्वय रेषम भागचन्दानी व संचालन शुभदा परिवार के रेखा पारिक एंव सहयोगी, ज्योति, केदार, मंषा, विनिता, अंजलि, आंनद, सपना, पिंटू, पिंकी, द्वारा किया गया।
अपूर्व सेन
(मुख्य कार्यकारी अधिकारी)
9460789744