
कारकॉमिक्स मैगज़ीन की 6वीं अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी “8 मार्च अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस” कार्टून प्रदर्शनी अदाना और हाटे – तुर्की में। छठी अंतर्राष्ट्रीय कारकॉमिक्स पत्रिका “महिला अधिकार और महिलाओं के खिलाफ हिंसा” थीम पर आधारित कार्टून और चित्रण प्रदर्शनी में 52 देशों के 250 कलाकारों की 950 रंगीन कलाकृतियाँ प्राप्त हुईं। हेमन्त धवल के कार्टून ‘वूमन इंप्रूवमेंट’ और ‘वॉयलेंस अगेन वूमन’ का प्रदर्शन हुआ। हाल हीं आयोजित क्रिसमस के अवसर पर क्रोएशीया के कार्टून एग्जीबिशन में हेमन्त धवल का कार्टून प्रदर्शित हुआ। हाल ही में भारत सरकार तथा वेब कॉमिक द्वारा इंडियन कॉमिक कॉम्पिटिशन के फाइनल स्टेज में भी आपका चयन हो चुका है। गौरतलब है कि आपके नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स, एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड जैसे भी टाइटल है।