आज दिनांक 12 मार्च 2025 – सर्व श्री रैगरान पंचायत चारों बारी अजमेर द्वारा डिग्गी तालाब के पीछे, विष्णु मंदिर प्रांगण में रैगर समाज का गैर नृत्य का आयोजन दिनांक 10 मार्च से 12 मार्च तक धूमधाम से किया जा रहा है जिसका फाईनल 15 से 16 मार्च तक आयोजित किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए अध्यक्ष अरविन्द धौलखेड़िया ने बताया कि रैगर समाज का बहुत प्राचीन व प्रसिद्ध गैर नृत्य है। यह नृत्य समाज द्वारा फाग महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। गैर नृत्य कार्यक्रम की रिहर्सल दिनांक 10 से 12 मार्च तक किया जा रहा है जिसमें समाज के कई लोगो ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया व नृत्य में भागीदारी निभाते हुए गैर नृत्य कार्यक्रम की रिहर्सल को सफल बनाया। दिनांक 15 व 16 मार्च को फाईनल गैर नृत्य का आयोजन किया जायेगा जिस हेतु कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी समाज बन्धुओं को अपने-अपने स्तर पर जिम्मेदारियॉं सौपी गई है। फाईनल गैर नृत्य में जो भी सांग भर कर आयेगा उसे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान आने वाले को विषेष ईनाम दिया जायेगा। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कीर्तन खेतावत ने की।
आज के कार्यक्रम में कार्यक्रम अध्यक्ष कीर्तन खेतावत, राजकुमार ओजवानी, प्रकाशदेव खेतावत, कालूराम खेतावत, बाबूलाल नवल, निरंजन पटेल, हेमन्त पटेल, कमल रिठाड़िया, मुकेश, अल्ली जाग्रत, महेश सबलानिया, तुलसी सवासियां, राजू जैलिया, नाथूलाल सवासिया, भूपेंद्र सवासियां आदि उपस्थिति रहे।
(अरविन्द धौलखेडिया)
अध्यक्ष
मो. 9314667613