दिव्यांगों के संग खेली फूलों की होली

अजमेर, दिनांक 12 मार्च 2025, राजस्थान महिला कल्याण चाचियावास में आयोजित ब्रज होली महोत्सव कार्यक्रम का षुभारम्भ तेरापंथ महिला मण्डल किषनगढ़ से मुख्य अतिथि किरण देवी बोथरा, विषिष्ट अतिथि अंजू छाजेड़, कविता गेलडा, मोनिका कुमारी, विमला कोठारी, मंजू देवी, संस्था सचिव क्षमा आर. कौषिक, संस्था निदेषक राकेष कुमार कौषिक, डॉ भगवान सहाय षर्मा , तरुण षर्मा, अनुराग सक्सेना, नेमीचन्द वैष्णव, पदमा चौहान, नानू लाल प्रजापति आदि द्वारा किया गया। श्री कौषिक ने जानकारी देते हुए बताया की संस्था में पर्यावरण संरक्षण का संदेष देकर जागरूक कर व दिव्यांग बच्चों का सामाजिक विकास करने के लिए ब्रज होली महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें वोकेषनल कक्षा के दिव्यांगजन ने वेस्ट मेटेरियल से सुन्दर सजावट कार्य किया। तरुण षर्मा द्वारा संस्थागत जानकारी देकर षाब्दिक स्वागत किया गया। ब्रज होली महोत्सव में दिव्यांग बच्चों द्वारा सामुहिक नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया व दिव्यांग बच्चों ने राधा-कृष्ण का रुप धारण कर मनोरम झाँकी सजायी, साथ खेलें खेल विजेता प्रतिभागीयों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया और एक्सिस टू जस्टिस टीम द्वारा बाल संरक्षण ओर बाल अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया । कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि श्रीमती बोथरा ने बताया कि दिव्यांग बच्चों के सामाजिक व अध्यात्मिक ओर मानसिक विकास में समाज में आयोजित कार्यक्रमों में भागीदार करना महत्वपूर्ण है। अतिथियों का आभार मंजू षर्मा द्वारा किया गया । कार्यक्रम का संचालन प्रधानाध्यापक ईष्वर षर्मा द्वारा किया गया । कार्यक्रम में दीपक जोरम, चित्रलेखा, सीमा मालोदिया, करुणा षर्मा, नीतू कंवर, मंजुला कंवर, टीना कंवर, राजेष खींची, बरखा गहलोत, रीना रावत, हरदयाल सिंह रावत, प्रियंका मेघवाल, मीनाक्षी, संजू गुर्जर, अलविना, मयंक रंगा, रवि सामरिया आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम में सागर कॉलेज व मीनू स्कूल के 300 विद्यार्थियों ने भाग लिया । इसी प्रकार पंचषील नगर स्थित अद्धैत (षीघ्र हस्तक्षेपण केन्द्र) में भी होली महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर केंद्र के बच्चों ने बड़ों के साथ मिलकर रंगों के इस पावन पर्व का आनंद उठाया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में माननीय व्यवसायी श्री आशीष चौहान, श्री अभिषेक चौहान, श्री सौरभ अहीर, श्री अभिषेक चौहान ने सेंटर के कार्य की प्रशंसा करते हुए बच्चों के साथ होली खेलने का अवसर मिलने पर खुशी जाहिर की। इसके पश्चात् होलिका दहन की गई, जिसके बाद सभी ने आपसी प्रेम और भाईचारे का परिचय देते हुए एक-दूसरे पर गुलाल, रंग और फूलों की होली खेली। इस दौरान अतिथियों ने बच्चों को केले और पिचकारियाँ भेंट कीं, जिससे उनकी खुशी और भी बढ़ गई। सभी उपस्थित लोगों ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएँ दीं और इस आनंदमय अवसर का भरपूर आनंद लिया।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!