राजस्व मंडल अध्यक्ष श्री गेरा ने किया राविरा के 130वें अंक का विमोचन

अजमेर, 12 मार्च / राजस्व मंडल द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका राविरा के  130 वें अंक ‘‘चयनित निर्णय एवं निबंध विशेषांक”  का विमोचन राजस्व मंडल अध्यक्ष श्री हेमन्त कुमार गेरा ने बुधवार को किया।
राविरा के इस अंक में राजस्व न्यायालयों की कार्यप्रणाली में गुणात्मक सुधार को लेकर राजस्व मंडल स्तर से वर्ष 2024 के दौरान राज्य के अधीनस्थ राजस्व न्यायालयों के पीठासीन अधिकारियों के लिए आयोजित सर्वश्रेष्ठ निर्णय लेखन प्रतियोगिता के तहत राज्य, संभाग एवं जिला स्तर पर चयनित प्रविष्टियों तथा पंचवर्गीय निबंध लेखन प्रतियोगिता की सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त रचनाओं को पाठ्य सामग्री के रूप में प्रमुखतः शामिल किया गया है। इसके साथ ही राजस्व न्यायालय एवं कार्यालयों का दीर्घकालिक अनुभव रखने वाले लेखकों के नामांतरण प्रक्रिया एवं पारदर्शिता, भू आधार, एक पेड़ मां के नाम, राजस्व मंडल  न्यायालय के महत्वपूर्ण निर्णय, राजस्थान मे पुनर्गठित संभाग एवं जिले से संबंधित अधिसूचनाएं, राजस्व विषयक महत्वपूर्ण आदेश एवं परिपत्र सहित अन्य मंडल व राजस्व विभागीय गतिविधियों को समाचार एवं छात्राचित्रों के माध्यम से विषय सामग्री के रूप में समाहित किया गया है।
 विमोचन कार्यक्रम में  निबंधक महावीर प्रसाद, मंडल सदस्य आरडी मीणा, राजेश कुमार दड़िया, भवानी सिंह पालावत, डॉ. महेन्द्र लोढ़ा, श्रीमती कमला अलारिया, गौरव बजाड़, डॉ. शिवप्रसाद सिंह सहित राविरा संपादक पवन शर्मा एवं वरिष्ठ निजी सचिव सुधीर शर्मा भी मौजूद रहे।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!