USES फाउंडेशन द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन
USES Foundation (यू एस ई एस फाउंडेशन – यूनिवर्सल साधना फॉर ईटरनल सेवा, मुंबई) की अजमेर टीम द्वारा 16 मार्च 2025 को महिलाओं की सुरक्षा और आत्मरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रैंडमास्टर विपिन जैन के सहयोग से एक दिवसीय निःशुल्क आत्मरक्षा सेमिनार का आयोजन किया । इस सेमिनार का आयोजन फाउंडेशन के सेंटर G ब्लॉक-15, माकड़वाली रोड़, वैशाली नगर, अजमेर पर किया गया।
कार्यक्रम में ग्रैंडमास्टर विपिन जैन ने प्रतिभागियों को आत्मरक्षा के महत्वपूर्ण और व्यावहारिक कौशल सिखाए। ब्लैक बेल्ट धारक विपिन जैन ने ताइक्वांडो, किकबॉक्सिंग और कराटे की प्रभावी तकनीकों को साझा किया, जिससे प्रतिभागियों को विपरीत परिस्थितियों में सुरक्षित रहने और आत्मरक्षा करने के व्यावहारिक उपाय सीखने का अवसर मिला।
USES फाउंडेशन की राष्ट्रीय सचिव अंशुमा यू एस पी ने आत्मरक्षा प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए ग्रैंडमास्टर विपिन जैन का आभार प्रकट किया और कहा कि महिलाओं को आत्मनिर्भर और आत्मविश्वासी बनाने के लिए ऐसे प्रशिक्षण बेहद आवश्यक हैं।
USES फाउंडेशन की टीम के सदस्य सुचिता चक्रवर्ती, प्रियंका सदरंगानी, लवीना सदरंगानी, रमती एवं फाउंडेशन के साथ इंटर्नशिप कर रही सोफिया कॉलेज की छात्राओं ने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
यह आत्मरक्षा सेमिनार USES फाउंडेशन द्वारा महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की पहल का हिस्सा था। संस्था आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी, ताकि सुरक्षा, आत्मविश्वास और सतर्कता को बढ़ावा दिया जा सके।
