रैगर समाज का गैर नृत्य धूमधाम के साथ सम्पन्न

सांग भरकर आये काली माता प्रथम, इच्छाधारी नागिन द्वितीय व श्रीकृष्ण भगवान तृतीय स्थान पर रहे
आज दिनांक 17 मार्च – रैगर समाज का गैर नृत्य हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी धूमधाम के साथ खेला गया जिसमें रैगर समाज की महिलाओ पुरुषों व बच्चो ने गैर नृत्य कर आनंद लिया। गैर नृत्य कमेटी के अध्यक्ष कीर्तन खेतावत ने समरोह के मुख्य अतिथि फूलचंद बालोटिया का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया।
सर्व श्री रेगरान पंचायत चारों बारी संस्था अजमेर के अध्यक्ष अरविन्द धोलखेड़िया ने बताया की गैर नृत्य प्रस्तुत करने वाले 145 लोगो मुख्य अतिथि फूलचंद बालोटिया के द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया जिसमें अलग अलग सांग भर कर आने को नागांरे डोल झांझ बजाने वाले को पुरस्कार दिए गए। कार्यक्रम में मदनलाल खेतावत, मूलचंद गोल दुकान वालो व  भामाशाह राजेश खेतावत को साफा पहनाकर स्वागत किया। यह रैगर समाज का बहुत प्राचीन व प्रसिद्ध गैर नृत्य है। यह नृत्य समाज द्वारा फाग महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। उक्त कार्यक्रम से समाज के लोगो में एकता भाईचारे का संदेष पहंुचता है, एक दूसरे के प्रति समर्पित रहते है तथा समाज की सांस्कृति से ही समाज जीवित रहता है।
मुख्य अतिथि फूलचंद बालोटिया ने संबोधन में कहा कि आज के दौर में हमारे समाज की प्राचीन संस्कृति को बढ़ावा देना चाहिए जिससे समाज के बच्चो को जानकारी मिल सके तथा समाज के रीती रिवाज से अवगत कराया जाना चाहिए ताकि हमारी आने वाली पीढ़ी को जानकारी मिल सके। बच्चो को शिक्षा पढ़ाई जरूर करनी चाहिए जिससे हमारे अधिकारों के लिए हक ले सके समाज के लोगो को व्यापार करने में भी पीछे नहीं रहे।
गैर नृत्य में काली माता का सांग भर आये प्रथम स्थान अशोक खेतावत को, द्वितीय ईनाम ईच्छा धारी नागिन का सांग भर कर आये धनराज सुकरीया व तृतीय स्थान श्री कृष्ण भगवान का सांग भर के आये गणपत कजोतिया को मिला। विजेताओं को नगद राशि व पुरस्कार दिए गए।
इस मौके पर मुकेश अल्ली, कमल रिठाडिया, महेश सबलनिया, मदनलाल खेतावत, मदनलाल खेतावत, प्रकाशदेव खेतावत, देवेंद्र गोस्वामी, सुरेश खेतावत, रतन बोहरा, कैलाश रेड़िया, कैलाश मंडरालिया, अनिल ओजवानी, राजकुमार ओजवानी, दुर्गा प्रसाद ओजवानी, ओम प्रकाश फुलवारी, ओम प्रकाश नोगिया, प्रेमनाथ धर्मावत, मदननाथ, हेमनाथ, सन्नी गहलोत, चन्दर चावला, अनिल सवासिया, कन्हैयालाल डीडवानिया, जयराज डीडवानिया, महादेव रिठड़िया, गोपाल रिठड़िया, राजेंद्र रेडिया, धनराज खेतावत, राजेन्द्र खेतावत, कालूराम खेतावत, अमरचंद सवासिया, विनोद कुमार सवासिया, भीकम सुनारिवाल, संतोषदेवी बालोटिया, राकेश नाथ, पुष्कर नारायण रिठडिया, जीवन किराडिया, ओमप्रकाश सवासिया, महेंदर ओलानिया, जगदीश कसोटिया, हेमन्त पटेल, तुलसी संवासिया, लक्ष्य धोलखेड़िया, भूपेंद्र रेडीया, हिमांशु बालोटिया, चंदू सुकरिया, विकास सुकारिया, शेरू सवासिया, शिवा सवासियां, पूरण सवासिया, अशोक रिठड़िया आदि ने भाग लेकर गैर नृत्य कार्यक्रम को सफल बनाया।
गैर नृत्य कमेटी के अध्यक्ष कीर्तन खेतावत ने सभी लोगो धन्यवाद आभार व्यक्त किया जिन्होंने कार्यक्रम सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। कार्यकम का संचालन अरविन्द धोलखेड़िया ने किया।
(अरविन्द धौलखेडिया)
अध्यक्ष
मो. 9314667613

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!