पुष्कर । कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय सर्वोदय संकल्प शिविर में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को बेहतर चुनाव प्रबंधन एवं कौशल नेतृत्व प्रबंधन के गुर सिखाए गए एवं आमजन से चूल्हे से नाता जोड़ने के लिए प्रेरित किया गया !
संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सी बी यादव ने बताया कि दो दिवसीय शिविर का आयोजन पुष्कर स्थित गुर्जर धर्मशाला में किया जा रहा है । शिविर में राजस्थान भर से 200 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। शिविर पूरी तरह गांधीवादी दर्शन एवं सादगी से परिपूर्ण रहा, जिसमें शीर्ष नेता कार्यकर्ता एवं स्थानीय सरकारों के जनप्रतिनिधि नीचे एक जाजम पर बैठकर प्रशिक्षण लिया।
शिविर का शुभारंभ राष्ट्रीय संगठन महासचिव कुणाल बनर्जी ने किया शिविर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री नसीम अख्तर इंसाफ पूर्व आरटीडीसी अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौर एवं अजमेर देहात अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ·सीबी यादव, हरियाणा से संगठन के महासचिव डॉ सुनील पंवार,युवा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सीताराम लांबा द्वारा विचारों का संघर्ष, राष्ट्र निर्माण, कांग्रेस विचारधारा एवं संविधान पर सत्र लिए। इंडियन स्कूल आफ डेमोक्रेसी के विशेषज्ञ द्वारा चुनावी प्रबंधन, बूथ प्रबंधन, राजनीति में नरेटिव निर्माण, जनता से कनेक्ट होने की आधुनिक तकनीक पर बारीकी से प्रकाश डाला गया ।
शिविर में पी पी टी प्रेजेंटेशन एवं वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न सत्रों में बताया गया कि एक सशक्त पंचायती राज व्यवस्था के माध्यम से ही हम स्वराज के लक्ष्य को प्राप्त कर सकते हैं इस दिशा में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को जन जन तक प्रचार प्रसार करना होगा। कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आम जनता से चूल्हे का रिश्ता स्थापित करना होगा । यह तभी संभव है जब कार्यकर्ता अपने पूर्वाग्रह छोड़ेगा तथा अपने दिल में पीड़ित वर्ग की पीड़ा को अनुभव करने की ताक़त हासिल करेगा यह केवल अभ्यास के माध्यम से ही संभव हो सकता है ।श्रमदान,पदयात्रा,सामाजिक न्याय की अगुवाई करने ,उपेक्षित एवम शोषित वर्ग के लिए त्याग और आंदोलन इत्यादि गाँधी जी के बताए हुए रास्तों पर चलकर सर्वोदय व स्वराज की स्थापना को किया जाना संभव हो सकता है ।
शिविर का संगठन के उपाध्यक्ष विकास बुड़ानिया, प्रभारी केशव त्रिपाठी , लालाराम नायक, अविनाश बोरोनिया ने संयोजन किया। संगठन के जिला देहात जिला अध्यक्ष हरचंद खटाना एवं शहर जिला अध्यक्ष राजकुमार गर्ग पुष्कर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संजय जोशी अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव शिवकुमार बंसल महेश चौहान मामराज सेन शक्ति सिंह रलावता ने प्रतिभागियों का स्वागत किया।
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के निर्देशानुसार कांग्रेस इस तरह के शिविरों के माध्यम से कांग्रेस पार्टी जमीनी स्तर पर वैचारिक नेतृत्व का निर्माण कर रही है जो विचारधारा के साथ-साथ आज की राजनीति के मुद्दों पर भी गहराई से पकड़ रखे एवं चुनावी प्रबंधन की कुशलता के साथ संपन्न कर सके।
प्रेषक
डॉ सीबी यादव
प्रदेश अध्यक्ष,
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन
(अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी)
+91 98878 98181