शोभायात्राएं करेंगी आमजन में ऊर्जा का संचार- देवनानी

यात्रा मार्ग की क्षतिग्रस्त सड़के करें दुरूस्त

अजमेर, 18 मार्च। धार्मिक शोभायात्राएं आमजन में नवीन ऊर्जा का संचार करने वाली होती है। यह बात विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने आगामी चेटीचण्ड झूलेलाल जयन्तीरामनवमी एवं महावीर जयन्ती के अवसर पर निकलने वाली विशाल शोभायात्राओं की प्रशासनिक व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में मंगलवार को आरटीडीसी होटल अजयमेरू में आयोजित बैठक में कही। वे इस बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि अजमेर धार्मिकसांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक रूप से समृद्ध परम्पराओं को धारण किए हुए है। इन्हीं के अन्तर्गत आगामी चेटीचण्ड पर्व झूलेलाल जयन्तीरामनवमी पर्व एवं महावीर जयन्ती पर्व पर विशाल शोभायात्राएं एवं जुलूस कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनकी प्रशासनिक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए समस्त विभागों को अपने दायित्व समय पर पूर्ण करें। बैठक में आयोजकों एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा कर रूट निर्धारित किए गए।

बैठक में श्री देवनानी ने कहा कि प्रशासन द्वारा जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए शानदार व्यवस्थाएं की जाए। असामाजिक एवं आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए मुस्तैदी की साथ कार्य किया जाए। इस दौरान यातायात व्यवस्था को सुचारू रखा जाए। इससे राहगीरों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। पूर्व में तैनात 439 से अधिक पुलिस बल इस बार कार्यरत रहे। मोबाईल पुलिस की सिग्मा बाईक प्रति 10 झांकियों पर एक टीम तैनात रहेनी चाहिए। इसके अतिरिक्त यात्रा की ड्रोन से भी लगातार निगरानी की जाए। शोभायात्रा के आगेपीछे तथा साथ-साथ पुलिस जवानों की टुकड़िया चलती रहने के साथ ही शोभायात्रा मार्ग में आने वाले ऊंचे भवनों पर भी जाप्ता तैनात रहे। शोभायात्रा में भाग लेने वाले वाहनों की ऊंचाई 15 फीट निर्धारित की गई।

उन्होंने कहा कि आयोजकों द्वारा विभागों के साथ आपसी समन्वय से कार्य किया जाए। आयोजन समिति प्रत्येक विभाग के लिए एक-एक समन्वयक नियुक्त करेंगे। इनके माध्यम से ही आवश्यक व्यवस्थाओं को सम्पादित किया जाएगा। उन्होंने जलदाय विभाग को निर्देशित किया कि यात्रा मार्ग में समस्त लिकेज ठीक किए जाए। जिला स्तरीय अधिकारी पेयजल सप्लाई के दौरान क्षेत्र भ्रमण करेंलीकेज का चिह्नीकरण कर ठीक कराएं। जुलूस से पहले पेयजल सप्लाई देना सुनिश्चित करें। शाम के समय होने वाली सप्लाई एक दिन पहले देनी चाहिए।

सफाईपेचवर्क जैसे कार्य करें निर्धारित समय में

उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों को यात्रा मार्ग में सफाईपेचवर्कफेरो कवर तथा स्वच्छंद विचरण करने वाले पशुओं के संबंध में कार्य करने के लिए निर्देश दिए। आयोजन से पूर्व मदार गेट से नया बाजार तथा मदार गेट से पड़ाव की सड़कों को प्राथमिकता के साथ ठीक करें। यात्रा मार्ग से अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार कार्यवाही की जाए। उन्होंने चिकित्सा विभाग को नियंत्रण कक्ष संचालित करने के लिए कहा। यात्रा के साथ एम्बुलेंस लगातार चलेगी। यात्रा मार्ग के आसपास के चिकित्सा संस्थान खुले रहने चाहिए। मिलावट के विरुद्ध भी लगातार कार्यवाही की जाए। जेएलएन चिकित्सालय में भी 10 पलंग आपातकालीन व्यवस्था के लिए आरक्षित रहे।

यात्रा मार्ग में नहीं रहे झूलते एवं ढीले तार

श्री देवनानी ने यात्रा मार्ग में बिजली एवं केबल के ढीले तथा झूलते तारों को 15 फीट से ऊपर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। टाटा पावर तथा आयोजन समिति के प्रतिनिधि संयुक्त रूप से यात्रा मार्ग का अवलोकन कर मौके पर स्थित देखेंगे। इन तारों को स्थाई रूप से ऊंचा किया जाए। उन्होंने कहा कि इन आयोजनों के समय विद्युत की पर्याप्त निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अजमेर विकास प्राधिकरण एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अपने क्षेत्राधिकार की सड़कें दुरूस्त करने के निर्देश दिए।

ये रहेंगे शोभायात्राओं के रूट

पूज्य लाल साहिब मन्दिर सेवा ट्रस्टदेहलीगेट के महासचिव श्री जय किशन पारवानी ने अवगत कराया कि चेटीचण्ड महोत्सव की शोभायात्रा 30 मार्च को दोपहर एक बजे निकाली जाएगी। यह विशाल धार्मिक एवं पारम्परिक शोभायात्रा पूज्य लाल साहिब मंदिरझूलेलाल धामदेहली गेट से प्रारम्भ होकर अजमेर शहर के विभिन्न मार्गों से होती हुई रात्रि लगभग 10 बजे गंज गुरुद्वारे पर सम्पन्न होगी। शोभायात्रा का मार्ग झूलेलाल धाम देहलीगेट से गंजफव्वारा चौराहाटेलीफोन एक्सचेंजआगरागेटनया बाजारचूड़ी बाजारजीपीओस्टेशन रोड़पान दरीबापड़ावसंत कंवरराम धर्मशालाकेसरगंज गोल चक्कररावण की बगीचीत्रिलोक नगरआशा गंजराजेन्द्र स्कूलगुरूनानक कॉलोनीहालाणी दरबारहेमु कालानी चौकप्लाजा सिनेमागिदवानी मार्केटकवण्डसपुरामदारगेटनला बाजारदरगाह बाजारधानमण्डीदेहलीगेट होते हुए गंज गुरुद्वारे तक रहेगा।

श्री चन्द्रेश्वर महोदव प्रबंधकारिणी सभा चांद बावड़ी के कोषाध्यक्ष श्री ललित वर्मा के अनुसार रामनवमी का जुलूस अप्रैल को दोपहर बजे आरम्भ होगा। यह जुलूस चांद बावडी स्थित श्री दुर्गा काली माता मंदिर से रवाना होकर रावण की बगीचीत्रिलोक नगरशांति नगरराजेन्द्र स्कूलसीताराम गौशालाआशागंजचांद बावडीदयानंद मार्केटपड़ावकंवडसपुरामदार गेटनला बाजारदरगाह बाजारदेहली गेटगंजफव्वारा सर्किलनसिया के पीछेआगरा गेटनया बाजार चौपडचूड़ी बाजारस्टेशन रोड़क्लाक टॉवरपान दरीबापड़ाव सब्जी मण्डी ईदगाह से होता हुआ पुनः रात्रि बजे चांद बावड़ी पर समाप्त होगा।

भगवान महावीर स्वामी के 2624 वें जन्म कल्याण महोत्सव के अवसर पर विशेष रथ यात्रा निकाली जाएगी। यह गुरूवार 10 अप्रैल को श्री पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैसवाल जैन मंदिर से प्रातः बजे रथ यात्रा आरम्भ होगी। यह रथ यात्रा केसरगंज जैन मन्दिरमहावीर मार्गमार्टिण्डल ब्रिजसंत फ्रांसिस अस्पताल से राजकीय महाविद्यालयमदन गोपाल रोड़दयानन्द मार्केटआर्य समाज रोड़स्टेशन रोड़मदार गेटगांधी भवनचूड़ी बाजारनया बाजार चौपड़कडक्का चौकधानमण्डीदरगाह बाजारनला बाजारमदार गेट से पड़ावआदिनाथ मार्ग होते हुए श्री 1008 पाश्र्वनाथ दिगम्बर जैसवाल जैन मन्दिर केसरगंज पर दोपहर 1.30 बजे पहुंचेगी।

बैठक में जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने अधिकारियों को सौपे गए दायित्व आगामी एक सप्ताह में पूर्ण करने के निर्देश दिए। समस्त कार्यों की मौके पर समीक्षा करने के लिए आगामी 26 मार्च को अधिकारियों एवं आयोजकों के साथ फील्ड विजिट की जाएगी। आयोजकों द्वारा स्वयंसेवकों को पहचान पत्र जारी किए जाए। इन आयोजनों के लिए अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करेंगे। शोभा यात्राओं में डीजे का उपयोग नहीं करने पर सहमति जताई गई।

इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानीउपखण्ड अधिकारी श्रीमती पदमा देवीअजमेर विकास प्राधिकरण के सचिव श्री अनिल पुनियाअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हिमांशु सहित प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!