चार दिवसीय अजमेर थियेटर फेस्टिवल का आयोजन में

अजमेर, 24 मार्च। “आप ही मेज़बान, आप ही मेहमान” की भावना को साकार करते हुए, अजमेर के सभी नाट्य संस्थानों एवं रंगकर्मियों के संयुक्त प्रयास से शहर में पहली बार अजमेर थियेटर फेस्टिवल का भव्य आयोजन किया जा रहा है। 27 से 30 मार्च तक प्रतिदिन शाम 6ः30 बजे से आयोजित इस रंगमंच महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के नाट्य दल अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों को नाट्यकला की समृद्ध परंपरा और रंगमंच की विविध विधाओं से परिचित कराएंगे।
अजमेर में पहली बार राष्ट्रीय स्तर के नाटक
फेस्टिवल से जुड़े आयोजकों ने जानकारी देते हुए बताया कि यह अपने आप में एक ऐतिहासिक अवसर होगा जब राष्ट्रीय स्तर के प्रतिष्ठित नाट्य दल अजमेर की धरा पर अपने बेहतरीन नाटकों का मंचन करेंगे। यह आयोजन अजमेर के रंगमंच को एक नई पहचान देगा और शहर को नाट्यकला के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में स्थापित करेगा।
प्रतिदिन नाटकों का शानदार मंचन
चार दिवसीय इस भव्य फेस्टिवल में देश के विभिन्न शहरों से आने वाले प्रतिष्ठित नाट्य दल अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियां देंगे जिसमें 27 मार्च को भोपाल के सुप्रसिद्ध नाट्य निर्देशक सौरभ अनंत द्वारा हास्य नाटक चूंडामणी जिसमें हास्य से भरपूर यह नाटक अपनी अनोखी कथा, रोचक संवादों और शानदार अभिनय से दर्शकों को गुदगुदाएगा। 28 मार्च को जोधपुर की प्रतिष्ठित नाट्य निर्देशिका अरू स्वाति व्यास द्वारा खांचे एक गहन सामाजिक व्यंग्य, जिसमें समाज की जटिलताओं को संवेदनशील ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। 29 मार्च को भीलवाड़ा के जाने-माने रंगकर्मी गोपाल आचार्य द्वारा भोपा भैरूथ जो लोककथा पर आधारित यह नाटक, पारंपरिक नाट्य शैलियों के संगम से एक अद्भुत रंगमंचीय अनुभव प्रदान करेगा। 30 मार्च को बीकानेर के विख्यात नाट्य निर्देशक सुदेश व्यास द्वारा दुलारी बाई का मंचन किया जायेगा जिसमें स्त्री चेतना और सामाजिक ताने-बाने पर आधारित यह नाटक अपनी गहरी भावनात्मकता और सशक्त कथानक से दर्शकों के मन में अमिट छाप छोड़ेगा।
रंगमंच की भव्यता और अभिनय, प्रकाश और ध्वनि इफेक्ट्स का अद्भुत संगम
इस फेस्टिवल में केवल नाटकों की कथाएं ही नहीं, बल्कि भव्य तकनीकी पक्ष भी प्रमुख आकर्षण रहेगा। हर नाटक में नवीनतम प्रकाश व्यवस्था, साउंड डिज़ाइन और मंच सज्जा का ऐसा समावेश किया गया है जो दर्शकों को थिएटर का एक असाधारण अनुभव देगा। प्रकाश एवं ध्वनि संयोजन और नाटकों के दृश्यों को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए लाइट इफेक्ट्स एवं म्यूजिक स्कोर का विशेष उपयोग किया जाएगा। सभी नाटकों के कलाकार अपनी अद्वितीय अभिनय कौशल से दर्शकों को एक अलग ही दुनिया में ले जाएंगे। हर नाटक में एक नई रंगत देखने को मिलेगी।
अजमेर में रंगमंच की नई क्रांति
यह महोत्सव सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि अजमेर के रंगकर्मियों के लिए एक नई पहचान और शहर में थिएटर संस्कृति को पुनर्जीवित करने की एक सशक्त पहल है।
अजमेर थियेटर फेस्टिवल में दर्शको के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है,

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!