अजमेर 24 मार्च- पूज्य झुलेलाल जयन्ती समारोह समिति द्वारा चलाये जा रहे चेटीचण्ड पखवाड़ा महोत्सव के चौथे दिन चेटीचंड उत्सव पर झूलण जी मौज, बहिराणा साहब, झूलेलाल सेवा समिति, अजमेर द्वारा झूलेलाल मंदिर, जेपी नगर, मदार, अजमेर पर पूजन अर्चना व चन्द्रप्रकाश भगत द्वारा प्रस्तुतियां दी गई।
प्रेम प्रकाश आश्रम, वैशाली नगर के स्वामी रामप्रकाश ने आर्शीवचन देते हुये कहा कि हमारे पूर्वज सिन्ध को छोड़कर सनातन की रक्षा के लिए अपना सब कुछ न्यौछावर कर देश के विभिन्न प्रान्तों में बसे। हम सबका का अब दायित्व कि पंथों में जाने की बजाय सनातन धर्म का ज्ञान परिवार व युवाओं तक पहुंचावें। आदर्शनगर प्रेम प्रकाश आश्रम के दादा नारायणदास, स्वामी आत्मदास जतोई दरबार के भाई फतनदास ने भी आर्शीवचन दिये।
संयोजक पुष्पा साधवाणी ने बताया कि आराध्यदेव झूलेलाल की पंच महाज्योति समिति अध्यक्ष कवंल प्रकाश किशनानी, महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी, सुधार सभा के अध्यक्ष ईश्वर ठाराणी, समाजसेवी हशू आसवणी ने प्रज्जवलित कर किया। मशहूर कलाकार घनश्याम भगत ने अपनी प्रस्तुतियों में आराध्यदेव झूलेलाल की महिमा के भजन प्रस्तुत किये।
दुख भंजन हालाणी दरबार व द स्मार्ट अजमेरियन की ओर से बहिराणा साहब का आयोजन
कार्यक्रम संयोजक सोना धनवाणी ने बताया कि दुख भंजन हालाणी दरबार श्रीनगर रोड पर क्षेत्र के निवास करने वाले परिवारों के साथ स्थानीय दुकानदारों ने सम्मिलित होकर पूजा अर्चना की गई। मीना बच्चाणी व लाल बच्चाणी ने सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
भजन व गीतों की प्रस्तुति कलाकार प्रकाश उदासी द्वारा प्रस्तुत किये गये। समारोह मंे सिन्धी सेन्ट्रल पंचायत महासमिति के अध्यक्ष नरेन शाहणी भगत, पूर्व सभापति सुरेन्द्र सिंह शेखावत, पार्षद नरेश सत्यावना, पूर्व पार्षद चन्दन सिंह, प्रेम केवलरामाण, सुनीता भगताणी, रोमा गेहाणी, ताराचन्द, हरीश भूराणी, के.जे.ज्ञानी, गुल टेकचंदाणी सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।
पडाव परचूनी किराना एसोसिएशन, अजमेर की ओर से हुआ रंगारंग आयोजन
कार्यक्रम संयोजक जयकिशन गोलाणी ने बताया कि एसोसिएशन की ओर से आदर्श विद्यालय में धार्मिक आयोजन किया गया जिसकी शुरूआत आराध्यदेव झूलेलाल के बहिराणा साहिब की पंच महाज्योति प्रज्जवलन कर किया गया। स्वागत भाषण रवि उदयराणी व आभार सुन्दरदास तीर्थाणी ने प्रकट किया। धार्मिक कार्यक्रम चन्द्र भगत व कलाकारों द्वारा प्रस्तुत किया गया।
समारोह में वाशुमल पिंजनाणी, ठाकुरदास नन्दवाणी, ललित, बलराम हरलाणी, रमेश चेलाणी, राम खूबचंदाणी, लीलाराम भगताणी, विजय नानकाणी, हरीश गोपालदास, सोनू भगताणी, गोवर्धन, लेखराज सहित पदाधिकारी उपस्थित थे।
पांच प्रतिभाओ का हुआ सम्मान –
समारोह समिति के लाल नाथाणी ने बताया कि जेपी नगर, मदार में दादा झामटमल टिलवाणी सम्मान खेमचन्द आसनाणी, दादी सुशीला मोटवाणी सम्मान पुष्पा साधवाणी, गोवर्धन महबूबानी भारती सम्मान रवि कोरानी, भाउ हरिसुन्दर सम्मान राहुल सोनी, दादी सुन्दरी केवरमानी सम्मान लवीना मोटवाणी को माला व अभिनन्दन पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रारम्भ में सिन्धी में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। स्वामी द्ादूराम साहिब दरबार की ओर से तैयार झूलेलाल मूर्तियांें को स्मृति चिंह के रूप में दिया गया। सामूहिक छेज्, महाआरती के साथ भण्डारा प्रसाद वितरण किया गया।
समारोह में जगदीश अबिचंदाणी, विनोद आसनाणी, प्रेम केवलरमाणी, डॉ. भरत छबलाणी, लीला आसवाणी, हेमा भूराणी, रेखा तोतवाणी, भूमि कोराणी, भारती रामंचदाणी, मीना टेकचंद सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कल चेटीचंड पखवाडे़ के पांचवें दिन मंगलवार 25 मार्च को आयोजित होने वाले कार्यक्रम
25 मार्च 2025 मंगलवार सांय 4 बजे से पांचवा लाडी बाई मातृशक्ति जुलूस भारतीय सिंधु सभा, अजय नगर इकाई व अजय नगर सिंधी समाज की ओर से पार्वती उद्यान अजय नगर से प्रारम्भ होकर सांई बाबा मन्दिर पर समापन किया जायेगा। संयोजक सुनीता लखाणी, रमेश लखाणी व गुल छत्ताणी रहेंगे।
सांय 7 बजे से सिन्धु समिति रामगंज की ओर से पूज्य बहिराणा साहिब ए भण्डारो का आयोजन गुरूद्वारा, चौधरी होटल के सामने रामगंज में आयोजित किया जायेगा। संयोजक रमेश दरयाणी व गोविन्द रिजवाणी रहेंगे।
महेन्द्र कुमार तीर्थाणी
9414705705