अजमेर 24 मार्च। सिन्धी समाज महासमिति व सिंधी लेडीज क्लब, सांई बाबा मंदिर अजमेर द्वारा टेलेन्ट शो-नृत्य- लाडा गीत, ताम प्रतियोगिता-सिंधी फूड फेस्टिवल अजयनगर स्थित सांई बाबा मंदिर पर आयोजन के परिणाम निकाले गए।
दीपक साधवानी ने बताया कि लाडा प्रतियोगिता में प्रथम सिमरन गु्रप, द्वितीय हेमन्त लालवानी, तृतीय सेजल लालवानी ग्रुप रहा। नृत्य प्रतियोगिता में प्रथम समारा, द्वितीय लविना, तृतीय भक्ति, नाट्य झलकी में अंजली एण्ड ग्रुप ने हेमू कालानी ने नाट्य में प्रथम पदक पाया। गीतों में प्रथम सोनी भागचन्दानी, द्वितीय चन्दा थदानी, तृतीय सोनी भकतानी रहे। ताम प्रतियोगिता में प्रथम कविता कोटाई, द्वितीय सुनीता दरयानी, तृतीय जीविका मूलराजा, चतुर्थ कोमल रायसिंघानी रहे।
सभी प्रतिभागियों व सांत्वना पुरस्कार विजेताआ को मंगलम एजेंसी द्वारा सम्मानित किया दिए गए।
दीपक साधवानी
9414007069