वर्द्धमान महाविद्यालय में तालेड़ा कैफेटेरिया का उद्घाटन

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित श्री वर्द्धमान कन्या पी.जी. महाविद्यालय में  श्रीमान् लक्ष्मीचंद जी-श्रीमती उगमकंवर तालेड़ा जयपुर एवं श्रीमान् मिट्ठालाल जी-श्रीमती पुष्पा बाई तालेड़ा चैन्नई की प्रेरणा से बहुप्रतीक्षित पूर्णतः वातानुकूलित, हाईजैनिक मॉड्यूलर किचन, सेफ्टी कुकिंग प्लांट सहित दो मंजिला सर्वसुविधायुक्त ‘‘तालेड़ा कैफेटेरिया’’ का महाविद्यालय छात्राओं के उपयोगार्थ उद्घाटन बैण्ड की सुमधुर ध्वनि में भगवान श्री गणेश की स्तुति एवं नवकार मंत्र के साथ किया गया ।

श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा इस अवसर पर भामाशाह परिवार व अतिथियों का अभिनंदन एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया । जिसमें जयपुर निवासी माणक चन्द तालेड़ा, सुरेन्द्र कुमार तालेड़ा, गौरव तालेड़ा एवं चैन्नई निवासी अशोक कुमार तालेड़ा, महावीरचंद तालेड़ा, गौतमचंद तालेड़ा का स्वागत व अभिनंदन महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर. सी. लोढ़ा, अध्यक्ष शांतिलाल नाबरिया एवं मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख ने माल्यार्पण, शॉल एवं साफा द्वारा किया गया।
भामाशाह श्रीमती उगमकंवर तालेड़ा, मधु तालेड़ा, आरती तालेड़ा एवं राज तालेड़ा का स्वागत एवं अभिनंदन डाॅ. नीलम लोढ़ा द्वारा माल्यार्पण कर एवं शॉल ओढ़ाकर किया गया ।
इसी के साथ श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के प्रबंधकारिणी एवं संरक्षक सदस्य भामाशाह सुनील खेतपालिया, भामाशाह रिखबचंद बोहरा, देवीचंद बरलोटा अध्यक्ष कोडम्बाक्कम वडपलनी जैन संघ, चैन्नई, सुजोक इन्टरनेशनल के अन्तराष्ट्रीय उपाध्यक्ष अशोक कोठारी, कर्मवीर कैलाशचंद बोहरा, मैसूर, ज्ञानचंद बगानी का भी माल्यार्पण, शॉल द्वारा स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया ।
श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डॉ. नरेन्द्र पारख ने अपने उद्बोधन में भामाशाह परिवार के शिक्षण सहयोग के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए शिक्षण संस्थान व शिक्षा के क्षेत्र में तालेड़ा परिवार द्वारा उदारतापूर्वक किए गए योगदान पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम में चैन्नई एवं जयपुर के भामाशाह तालेड़ा परिवारों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. आर. सी. लोढ़ा ने भामाशाह परिवारों के सहयोग से निरन्तर विकास की ओर अग्रसर महाविद्यालय की भौतिक एवं शैक्षणिक प्रगति का उल्लेख किया ।
कार्यक्रम में श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के उपाध्यक्ष प्रकाश चन्द  गदिया, सहमंत्री सुनील कुमार ओस्तवाल, कोषाध्यक्ष रमेशचंद मेड़तवाल, प्रचार मंत्री दीपचन्द कोठारी, श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के सदस्य जंवरीलाल शिशोदिया, सम्पतराज छल्लाणी, चन्दूलाल कोठारी देवराज लोढ़ा, आशीष रांका, उत्तमचन्द देरासरिया, रवीन्द्र लोढ़ा, अरविन्द मुथा, महेन्द्र सांखला, निर्मल कुमार मेहता, प्रवीण खेतपालिया, शैलेन्द्र सोगानी, विकलेश मोदी, महावीर चन्द नाहर, सुरेश कांकरिया तथा ब्यावर जिले गणमान्य जैन बन्धु, राजेन्द्र ओस्तवाल रमेशचंद भराड़िया, राजेन्द्र गर्ग, सम्पतराज ढेडिया, कमल छल्लाणी, दिलीप बाबेल, मनीष मेहता, महावीर भंडारी, सम्पत राज नाहटा, प्रकाश मेहता, दुलीचन्द मकाणा, सुन्दरलाल नाहर, महावीर नाहटा, महावीर खींचा, अशोक खींचा समस्त संकाय सदस्य, कर्मचारीगण एवं छात्राएं उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन निधि पंवार ने किया ।

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!