जिला स्तरीय कार्यक्रम में महिलाओं में दिखा उत्साह
चैत्र शुक्ल प्रतिपदा (30 मार्च) को होगा राजस्थान दिवस का आयोजन
जिला स्तरीय कार्यक्रम मेडिकल कॉलेज के सभागार में हुआ आयोजित
अजमेर , 25 मार्च। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार किसान, युवा, महिला एवं गरीब के कल्याण, उत्थान सहित सर्वजन कल्याण एवं उत्थान के लिए कार्य कर रही है। प्रदेश वासियों को गुड गवर्नेंस प्रदान करने के क्रम में राजस्थान दिवस चैत्र शुक्ल प्रतिपदा 30 मार्च को वृहद स्तर पर मनाया जा रहा है। प्रदेश का प्रत्येक नागरिक राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों में उत्साह एवं उमंग के साथ भाग लेें। राजस्थान को विकसित प्रदेश बनाने के लिए समर्पण एवं सेवा-भाव से कार्य करे। इसके लिए राज्यभर में 31 मार्च तक सप्ताहभर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी क्रम में कार्यक्रम का शुभारम्भ मंगलवार को महिला सम्मेलन के साथ हुआ।
जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन डॉ भीमराव अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश भडाणा ने कहा कि राज्य सरकार सर्वजन के हित में किसान, महिला, मजदूर एवं युवा वर्ग के विकास के लिए नित नई योजनाएं ला रही है। इन योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए राजस्थान दिवस के कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों का आरम्भ महिला सम्मेलन से हुआ। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा महिलाओं के उत्थान के लिए संकल्पबद्ध है। सरकार महिलाओं को सशक्तिकरण के माध्यम से स्वावलम्बी बनाने में विश्वास रखती है। महिलाओं के उन्नत होने से ही भारत 2047 तक विकसित राष्ट्र बनेगा।
अजमेर दक्षिण विधायक श्रीमती अनिता भदेल ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा महिलाओं को उनका उचित स्थान दिलाने के लिए हमेशा प्रयासरत रहते है। इससे समाज में सुरक्षा का वातावरण निर्मित हुआ है। राजस्थान दिवस के कार्यक्रमों का शुभारम्भ भी महिला सम्मेलन के साथ किया गया। सरकार ने महिला सुरक्षा को केन्द्र में रखकर बेहतरीन कार्य किए है। सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दे रही है। बजट में भी महिलाओं के लिए विशेष प्रावधान किए गए है। सरकार गरीबी मुक्त गांव बनाकर महिलाओं के जीवन में बदलाव लाने के लिए प्रतिबद्ध है।
मसूदा विधायक श्री विरेन्द्र सिंह कानावत ने कहा कि डबल इंंजन की सरकार महिला हितों को लेकर संवेदनशील है। ट्रिपल तलाक रोकने का कानून बनाकर महिलाओं के लिए सुरक्षा का भाव जागृत किया। अब महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देकर सरकार ने बेहतरीन कार्य किया है। लाडो योजना और लखपति दीदी योजना महिलाओं को स्वावलम्बी तथा सक्षम बना रही है।
जिला कलक्टर श्री लोक बन्धु ने बताया कि जिला स्तरीय कार्यक्रम में काली बाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी वितरण योजना एवं देवनारायण छात्रा स्कूटी वितरण योजना के तहत लाभार्थी छात्राओं को स्कूटी का वितरण किया गया। इसके साथ ही ऊर्जा विभाग द्वारा प्रधानमंत्री सौर घर योजना एवं आरआरईसी के तहत महिलाओं को इंडक्शन कुकर टॉप का वितरण किया गया।
विभिन्न योजनाओं में महिलाएं हुई लाभान्वित
राज्य स्तरीय कार्यक्रम में महिला सम्मेलन में लाड़ो प्रोत्साहन योजना के तहत पहली किश्त का डीबीटी हस्तांतरण, महिला समूहों को सीआईएफ राशि का हस्तान्तरण, विवेकानन्द स्कॉलरशिप योजना के लाभान्वित मेधावी छात्रओ को स्वीकृति, महिला प्रमुख परिवार को एलपीजी सब्सिडी राशि का डीबीटी हस्तांतरण किया गया। साथ ही अति कुपोषित बच्चों के लिए टेक होम राशन में दूध 15 ग्राम से 25 ग्राम देने के दिशा निर्देश, सोलर दीदी के लिए दिशा-निर्देश, प्रथम चरण में बर्तन बैंक योजना के दिशा-निर्देश भी जारी किए गए।