अजमेर। वरिष्ठ अधिवक्ता व पूर्व लोक अभियोजक टेहल बुलानी सुपुत्र स्वर्गीय श्री झमटमल बुलानी का स्वर्गवास 25 मार्च मंगलवार को हो गया। उनकी अंतिम यात्रा बुधवार 26 मार्च की सुबह साढे दस बजे उनके निवास स्थान चाणक्य पुरी, गोविंद धाम के सामने, वैशाली नगर से पुष्कर रोड स्थित मुक्ति धाम जाएगी।