वर्द्धमान ग्रुप के तत्वावधान में श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति द्वारा संचालित वर्द्धमान इंटरनेशनल स्कूल में एक बेहद ही खूबसूरत नजारा देखने को मिला। जिसमें क्लास वन में प्रवेश कर रहें नन्हे-मुन्ने छात्रों का ग्रेजुएशन डे सेलिब्रेट किया गया। इसमें बच्चों ने जमकर अपने प्रतिभाओं का प्रदर्शन भी किया। जिसमें बच्चों तथा शिक्षको ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य और गाना गाकर सेलिब्रेशन को और रोमांचक बनाया।
नन्हे-मुन्ने बच्चों कों
स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर ( केशवी राठौर )
आल राउंडर अवार्ड ( अनाया मुंदडा, रिषभ जोशी, नक्षित बालोटिया)
टॉप स्कोरर ऑफिस द ईयर (अनाया मुंदडा)
अमेजिंग अटेंडेंस ( आकांशा जैन )
बेस्ट एथलेटिक ( श्रेया जैन, नॉमित बागड़ी )
बड्डिंग स्टार अवार्ड ( इवान अग्रवाल, ध्रुव गंगवानी, लोकेन्द्र सांखला ) आदि पुरस्कार दिए गए ।
इस ग्रेजुएशन डे सेलिब्रेशन कार्यक्रम में श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति के मंत्री डाॅ. नरेन्द्र पारख, एवं मुख्य अतिथि सुरेंद्र कुमार चोरड़िया एवं सज्जन देवी चोरड़िया एवं सृष्टि तथा सभी विद्वान शिक्षकगण, नन्हे-मुन्ने बच्चों के साथ साथ उनके माता-पिता भी मौजूद रहे ।
बच्चों के इस ग्रेजुएशन डे पर पेरेंट्स बहुत उत्साहित नजर आए और उन्होंने कहा कि यह बच्चों को आगे बढ़ने और जिंदगी में कुछ करने के लिए प्रेरित करने का एक बहुत ही अच्छा मार्ग है।
कार्यक्रम में प्राचार्य श्वेता नाहर ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया ।