अजमेर । कोटड़ा सुंदर नगर स्थित स्नेहलता पारीक के निवास स्थान पर आज गणगौर गीत-संगीत का भव्य एवं हर्षोल्लासपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर इस पारंपरिक उत्सव को जीवंत बनाया।
कार्यक्रम में ईसर-गणगौर की पूजा की गई और राजस्थानी पारंपरिक गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं। इस दौरान इंद्रा पारीक द्वारा सजाई गई गणगौर ईसर की झांकी मुख्य आकर्षण रही। शारदा पारीक, राजकुमारी वर्मा और विष्णु कांता पारीक ने “गोरा प्रणीजे इसरजी चांवरिया में बैठया” और “गणेश वंदना” प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। स्वाति, शिल्पा, माया, ज्योति, पूजा और पुष्पा ने “मतवाला ईसर…” गीत की भावपूर्ण प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं, स्नेहलता, पुष्पा, संतोष खंडेलवाल और सुमन ने “म्हारा बाबा जी रे मंडी गणगौर” गीत गाकर सभी की खूब सराहना बटोरी। इसके साथ ही सुषमा, सरला, ज्योति, बेबी, राधा और रुचि ने “ईसर जी तो पेचों बांधे” गीत के माध्यम से परंपराओं को जीवंत किया। संपूर्ण कार्यक्रम में महिलाओं का उत्साह और सामूहिक भागीदारी देखते ही बनती थी।
प्रेस प्रतिनिधि:
शारदा पारीक
मो.: 97997 96767