पौराणिक पात्र अभिनय प्रतियोगिता के परिणाम घोषित

अजमेर/ विश्व रंगमंच दिवस और नाटयवृंद के स्थापना दिवस की पूर्व बेला पर संस्था द्वारा अनूठी पहल की गई। संयोजक उमेश कुमार चौरसिया में बताया कि आभासी पटल पर आयोजित “पौराणिक पात्र अभिनय प्रतियोगिता” के तहत 3 वर्ष से लेकर 74 वर्ष आयु के 24 प्रतिभागियों ने विविध पौराणिक पात्रों का चरित्रचित्रण प्रभावी संवादों के माध्यम से किया। आयोजन सचिव डॉ पूनम पांडे के अनुसार निर्णायक राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रोफेसर कपिल शर्मा और प्रख्यात टी वी एंकर व अभिनेत्री प्रियदर्शनी ने श्रेष्ठ प्रस्तुति पुरस्कार के लिए बाल वर्ग में फलक, निष्ठा सोनी, पियू, तुलसी प्रजापति व वियान और वरिष्ठ वर्ग में पुष्पा शर्मा, पायल गुप्ता, छाया शर्मा, पुष्पा क्षेत्रपाल, पूनम पांडे और राजेश शर्मा का चयन किया है। शेष पायल, पूर्वी, शुभदा भार्गव, संदीप पांडे, प्रतिभा जोशी, महिमा श्रीवास्तव और मीना गुप्ता को प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। इन्हें एक समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।