दिनांक 26.03.2025 जिला परिषद, अजमेर। श्रीमती सुषील कंवर पलाडा जिला प्रमुख अजमेर को जिला परिषद सदस्यगण सहित जनप्रतिनिधिगण द्वारा विभिन्न स्थानांे पर सामुदायिक शौचालयों की आवष्यकता जाहिर कर लिखित प्रस्ताव प्रस्तुत किये गये थे जिसके उपरान्त जिला प्रमुख द्वारा मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद अजमेर को प्राप्त प्रस्तावों पर कार्यवाही करते हुऐ प्रस्तावों की स्वीकृति जारी करने के निर्देष प्रदान किये गये थे निर्देषांे की पालना में पंचायत समिति पीसांगन, केकड़ी, सावर तथा अंराई के ग्राम पंचायत रामपुरा डाबला में राउमावि विद्यालय के अन्दर, ग्राम पंचायत पीसांगन में राउमा विद्यालय के अन्दर, ग्राम पंचायत जेठाना में आदर्ष विद्या मन्दिर के पास, ग्राम पंचायत सलारी के राउमावि विद्यालय में, ग्राम पंचायत कादेड़ा के महात्मा गांधी विद्यालय में, ग्राम पंचायत खवास के आईटी सेन्टर के पास, ग्राम पंचायत घटियाली में लोघा मोहल्ला में, ग्राम पंचायत केबानिया के रेबारी मोहल्ला में तथा ग्राम पंचायत काकलवाड़ा में पटवार भवन के पास सामुदायिक चौक सहित कुल 9 सामुदायिक शौचालयों के प्रस्तावों का अनुमोदन जिला प्रमुख द्वारा कर स्वीकृति जारी के निर्देष संबंधित विकास अधिकारी को प्रदान किये गये।
दीपक कादीया
7737597589