नसीराबाद। (अशोक लोढ़ा) हमारे देश में सरकारी स्कूल की व्यवस्था हमारे देश के बच्चों के भविष्य के लिए अनुकूल नहीं है । 60% स्कूलों में सभी बच्चों के बैठने के लिए बेंच उपलब्ध नहीं है, साधारण और बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर की अनुपस्थिति से बच्चों के विकास में बाधा आती है, उनकी लेखनी अच्छी नहीं होती है और गलत मुद्रा में बैठने के कारण बच्चों के पीठ में दर्द होता है । अतः हमने बच्चों के बैठने हेतु रोटरी क्लब नसीराबाद व रोटरी क्लब अजमेर के संयुक्त सहयोग से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में 50 टेबल वह 50 कुर्सी भेंट की । जिसमें अजमेर क्लब के सदस्य , नसीराबाद क्लब के सदस्य एवं डॉक्टर निशा शेखावत मौजूद रही । मित्तल ने बताया असिस्टेंट गवर्नर अमित तापड़िया ने भी दो कुलर स्कूल प्रशासन को अपने पिताजी की द्वितीय पुण्यतिथि की स्मृति में दिये । वही क्लब सदस्य ध्रुव गोयल ने भी दो व्हाइट बोर्ड स्कूल प्रशासन को अपनी तरफ से भेंट किये ।
प्रोग्राम में मंथ एक्टीवेटर सीमा सेठी, नैना मित्तल, विभा मेहरा व क्लब मेंबर्स अध्यक्ष मुकेश मित्तल, असिस्टेंट गवर्नर अमित तापड़िया, सेक्रेटरी हिमांशु गर्ग, अरविंद मित्तल, जयकिशन भगनानी, विजय मेहरा, मुकेश गर्ग, ध्रुव गोयल, आशीष गोयल, किशोर गर्ग, शुभम गोयल, बीकमचंद जैन, विजय अजमेरा, अरुण अजमेरा, भरत अग्रवाल व काफी संख्या में रोटरी सदस्य तथा अजमेर रोटरी क्लब के रोटरी सदस्य कुलदीप गहलोत, शलभ अग्रवाल व सुबोध पुरी तथा महात्मा गांधी स्कूल के प्रधानाचार्य गुमान सिंह जादौन एवं कमलेश गुर्जर स्कूल प्रशासन के सभी पदाधिकारी, स्टाफ और छात्राएं मौजूद रही । प्रेसिडेंट मुकेश मित्तल ने दो वर्ष पूर्व में रोटरी क्लब नसीराबाद द्वारा बनाए गए फैसिलिटी सेंटर के बहुत अच्छी देखभाल करने के लिए स्कूल प्रशासन की तारीफ की और धन्यवाद दिया।