राज्य स्तरीय पुरुष सीनियर हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ

राज्य स्तरीय पुरुष सीनियर हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ दिनांक 28 मार्च 2025 को सेंट पॉल स्कूल के प्रधानाचार्य एवं विशप जॉन करवाहलो के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ समारोह की अध्यक्षता राजस्थान हॉकी संघ के अध्यक्ष डॉक्टर राजकुमार जयपाल ने की राजस्थान हॉकी संघ के सचिन रणजीत राम विश्नोई में बताया कि इस प्रतियोगिता में 30 जिलों की टीमें भाग ले रही है आज खेले गए मैचों के परिणाम निम्न प्रकार रहे
1 डूंगरपुर बनाम जैसलमेर जिसमें डूंगरपुर 7 _0 से विजय रहा
2 बीकानेर बनाम दोसा जिसमें बीकानेर 2 _0 से विजय रही
3  सिरोही बनाम चुरु जिसमें चूरू ने 2 _0 से विजय प्राप्त की
4 हनुमानगढ़ बनाम बालोतरा जिसमें हनुमानगढ़ 4_0 से विजय रही
5 सीकर बनाम बारां  जिसमें सीकर 6 _0 से विजय रहi
6 बाड़मेर बनाम डीडवाना कुचामन जिसमें बाड़मेर 2 _0 से विजय रही
7 कोटा बनाम बांसवाड़ा जिसमें कोटा 3 _0 से विजय रही
8   गंगानगर बनाम खैरथल तिजारा जिसमें गंगानगर 3 _0 से विजय रही
9 बहरोड कोटपूतली बनाम उदयपुर जिसमें बहरोड कोटपूतली 9 _0 से विजय रही
10 भीलवाड़ा बनाम जोधपुर जिसमें भीलवाड़ा 1 _0 से विजय रही
11 फलोदी बनाम झुंझुनू जिसमें फलोदी 6 _0 से विजय रही
समृद्धि प्रणाम झुंझुनू के मैच में फलोदी बनाम झुंझुनू के मैच में मुख्य अतिथि के रूप में जोनल अध्यक्ष मजदूर संघ उत्तर पश्चिम रेलवे एस आई जैकब मैं आयोजन सचिव खालिक नूर जी के साथ वह राजस्थान हाकी संग के सचिव रणजीतराम जी के साथ खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया इस अवसर पर राजस्थान हॉकी संघ के अध्यक्ष डॉ राजकुमार जयपाल ने खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलते हुए शानदार खेल का परिचय देने की हिदायत दी

Leave a Comment

This site is protected by reCAPTCHA and the Google Privacy Policy and Terms of Service apply.

error: Content is protected !!