अजमेर 28 मार्च ( ) श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था (रजि.) अजमेर का होली स्नेह मिलन एवं वरिष्ठजन सम्मान समारोह नव संवत्सर की पूर्व संध्या 29 मार्च शनिवार को सांय 5:00 बजे से प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी श्री रमेशचंद अग्रवाल (जतन कंस्ट्रेक्शन्स ) के मुख्य आतिथ्य व तथा प्रसिद्ध समाजसेवी एवं व्यवसायी श्री विष्णुप्रकाश गर्ग (ममता स्वीट्स एवं बेक्स) के विशिष्ट आतिथ्य में जनकपुरी गंज, अजमेर में आयोजित किया जायेगा l
श्री अग्रोहा बंधु पश्चिम क्षेत्र संस्था के अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व सचिव अजय अग्रवाल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा श्री अग्रसेन भगवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ववलन कर किया जायेगा तथा अतिथियों के स्वागत अभिनंदन के पश्चात संस्था सदस्यों व अन्य कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक व मनोरंजक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जायेगी l उन्होंने बताया कि सांय 6:30 बजे वरिष्ठजन सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा जिसमें 75 वर्ष या उससे अधिक आयु के संस्था सदस्यों का अभिनंदन किया जायेगा, इसके बाद फाग महोत्सव का आयोजन होगा जिसमें उपस्थित सभी समाज बंधु भजनों, होली फाग गीत व धमाल पर फूलों से होली खेलेंगे, कार्यक्रम का समापन पारिवारिक स्नेह भोज के साथ होगा l
शैलेंद्र अग्रवाल व अजय अग्रवाल ने बताया कि इस आयोजन को सफल बनाने को लेकर संस्था संरक्षक चेतनराज सर्राफ व सह संरक्षक ओमप्रकाश गर्ग गोटा वाले के सानिध्य में संस्था कोषाध्यक्ष अगम प्रसाद मित्तल व अन्य पदाधिकारी तथा सेक्टर प्रभारी जोर शोर से पूरी तैयारी कर रहे हैं तथा कार्यक्रम को लेकर अलग अलग समितियाँ बनाई गयी है जिनमें सांस्कृतिक व मनोरंजन कार्यक्रम के लिए महेंद्र जैन मित्तल, राजेंद्र अग्रवाल, महेश गुप्ता, आशीष गोयल, अनुपम गोयल व अनिल बाड़मेरी, वरिष्ठजन सम्मान समारोह व फाग महोत्सव के लिए प्रवीण अग्रवाल, अशोक गोयल, जे सी ऐरन, प्रवीण बंसल, बाल किशन मित्तल व के जी गोयल, पारिवारिक सहभोज कार्यक्रम के लिए शिवशंकर बाड़मेरी, शिवशंकर अग्रवाल, अशोक गोयल, अनिल अग्रवाल, योगेश अग्रवाल व प्रकाश गोयल को शामिल किया गया है l
संस्था अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल व सचिव अजय अग्रवाल ने संस्था के सभी सदस्यों से इस कार्यक्रम में समय पर शामिल होने का अनुरोध किया है l
शैलेंद्र अग्रवाल, पूर्व पार्षद
9414280962,7891884488